कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस विभाग की संभागीय बैठक हुई। जिसमें जबलपुर जोन के सभी जिलों के कानून व्यवस्था (Law and order) को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में यह देखा गया कि अपराध के मामले में जबलपुर जोन के जिलों की क्या स्थिति है। इसके साथ ही अपराधों की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए है।
बुधवार को जबलपुर आईजी अनिल सिंह कुशवाह ने पुलिस विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक ली। इस दौरान गंभीर मामलों को किस तरह जल्दी से जल्दी निपटाया जाए, जिन मामलों में सजा होना बाकी है उसको कैसे पूरा किया जाए ? इन सब मुद्दों पर चर्चा की गई।
टल्ली थानेदार निलंबित: आधी रात कॉलोनी में मचाया था उत्पात, जमकर की थी तोड़फोड़, देखें वीडियो
IG अनिल कुशवाहा ने बताया कि इस बैठक में आगामी महीनों में और त्योहारों को लेकर क्या कुछ योजना बनाई जानी है, कैसे त्योहार और पीक समय में लॉ ऑर्डर को कंट्रोल करना इसको लेकर भी समीक्षा बैठक में चर्चा की जा रही है। उन्होंने बताया कि सीएम हेल्पलाइन के मामले में 53 जिलों में छिंदवाड़ा जिला नंबर वन पर है। वहीं जबलपुर की स्थिति नंबर 5 पर है। इस समीक्षा बैठक में जबलपुर जोन के अंतर्गत आने वाले सभी आठ जिलों के एसपी, एएसपी, सीएसपी और अधिकारी मौजूद रहे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक