अंकुर तिवारी, कोंडागांव. बुधवार देर शाम नक्सल प्रभावित गांव हड़ेली में एख बुजुर्ग के सीने में दर्द होने लगा. इसे इलाज के लिए ले जाने के लिए आ रहा एंबुलेंस नाले में फंस गया. इसके बाद लगने लगा कि दर्द से पीड़ित इस ग्रामीण को अस्पताल पहुंचाना असंभव है. लोगों को अनहोनी की आशंका सताने लगी. तभी आईटीबीपी के 6 जवानों ने पैदल जाकर स्ट्रेचर पर लादकर ग्रामीण को लाने कै फैसला किया.
बारिश में जंगली रास्ते पर इस तरह पैदल चलना कोई आसान काम नहीं था, लेकिन जवानों ने एक ग्रामीण की जिंदगी बचाने के लिए हर परेशानी को पार किया. इस नक्सल प्रभावित इलाके में इस चुनौती को जिस तरह से जवानों ने पार किया वह सराहनीय है. उनके इस प्रयास से पीड़ित ग्रामीण अस्पताल पहुंच गया और उसकी जान बच गई.
देखिए वीडियो- [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=EO9_ici-cT4[/embedyt]