रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्रिकेट मैच का आयोजन होने जा रहा है, जो की मध्य भारत का अपनी तरह का पहला क्रिकेट चैंपियनशिप है. यह टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर खेला जाएगा. jaccs क्रिकेट लीग के नाम से होने वाले इस चैंपियनशिप का शुभारंभ 26 अक्टूबर से 5 नवंबर तक होगा. इस दौरान कुल 37 मैच खेले जाएंगे.
10 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीम हिस्सा ले रही हैं…रायपुर के गॉस मेमोरियल ग्राउंड में डे-नाईट मैच खेले जाएंगे, जिसका रविवार को भूमिपूजन किया गया. इस दौरान चैंपियनशिप के आर्गेनाइजर और क्रिकेट टीम्स के ओनर शामिल हुए.
नवकार मंत्र के साथ क्रिकेट ग्राउंड का भूमिपूजन किया गया. 26अक्टूबर को होने जा रहा पहला मैच काफी रोमांचक होगा,जो की जनप्रतिनिधि और टीम ऑनर्स के बीच होगा, जनप्रतिनिधियों की टीम का प्रतिनिधित्व पीडब्लूडी मंत्री राजेश मूणत करेंगे. इस चैंपियनशिप का मीडिया पार्टनर स्वराज एक्सप्रेस और डिजीटल पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम है.
तो तैयार हो जाइये एक रोचक क्रिकेट मुकाबले के लिए, क्यूंकि खेलेगा छत्तीसगढ़ तो देखेगी दुनिया.