मुंबई. कोरोना काल के दौरान बॉलीवुड सितारे लगातार अपने-अपने स्तर पर लोगों कि मदद कर रहे हैं. इस लिस्ट में सबसे पहले सोनू सुद का नाम आता है. वहीं अब एक्ट्रेस Jacqueline Fernandez ने इस भी मुसीबत के वक्त में आगे बढ़कर जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने योलो फाउंडेशन की स्थापना की थी. इसी के तहत जैकलीन अब लोगों की लगातार मदद कर रही हैं.
बता दें कि Jacqueline Fernandez ने इसके तहत एक एनजीओ के साथ मिलकर कोरोना की दूसरी लहर में करीब 1 लाख जरूरतमंदों को खाना खिलाने का जिम्मा उठाया है. इसी योजना के तहत जैकलीन फर्नांडीज मुंबई की सड़कों पर कई लोगों को खाना खिलाती दिखाई दे रही हैं.
इसे भी पढ़ें- बंगाल हिंसा पर एक्ट्रेस Payal Rohtagi का फूटा गुस्सा, वीडियो शेयर कर कहा…
View this post on Instagram
फैंस को भाया जैकलीन का ये अंदाज
Jacqueline Fernandez ने मुसीबत के इस दौर में आगे बढ़कर अपनी जिम्मेदारी निभाई है. वे लगातार लोगों की मदद कर रही हैं और उन्हें खाना खिला रही हैं. इतना ही नहीं, वे जरूरतमंदों के लिए खाना बनाने खुद भीड़ गई हैं. साथ ही स्टॉल लगाकर लोगों को खाना भी परोस रही हैं. जैकलीन फर्नांडीज के फैंस उनकी इस नेक पहल की खूब तारीफ कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- गोवा में हो रही टीवी शो की शूटिंग, गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने किया विरोध, VIDEO VIRAL
आपको बता दें कि Jacqueline Fernandez द्वारा लोगों को खाना खिलाते हुए तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. जैकलीन तस्वीरों में नीले रंग की टी-शर्ट पहने नजर आ रही हैं. इसके साथ ही जैकलीन ने ब्लू डेनिम कैरी की है. बीते दिनों ही जैकलीन का धमाकेदार गाना रिलीज हुआ है, जिसमें वे सलमना खान के साथ झूमती नजर आ रही हैं. फिल्म ‘राधे’ में एक डांस नंबर गाने पर थिरकती नजर आएंगी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें