एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की मां किम फर्नांडीज को लेकर बड़ी खबर आ रही है. खबर है कि एक मेडिकल इमरजेंसी को लेकर मुंबई के लीलावती अस्पताल में उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है. हालांकि उनके स्वास्थ्य के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. ये खबर मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बताया कि जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) अपना काम छोड़कर अपनी मां के पास वापस घर आ गई हैं.

बता दें कि विरल भयानी ने पोस्ट पर कैप्शन में लिखा है, “जैकलीन फर्नांडीज की मां के आईसीयू में होने की खबर सुनकर वाकई दिल टूट गया है. परिवार हमेशा पहले आता है, और यह समझ में आता है कि जैकलीन को वापस आना पड़ा. इस कठिन समय में उनकी मां के जल्द ठीक होने और उनके परिवार को ताकत देने की उम्मीद है.”

Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …

बता दें कि जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने अभी तक इन रिपोर्ट्स पर प्रतिक्रिया नहीं दी है और उनकी मां के स्वास्थ्य के बारे में भी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की मां किम ज्यादातर लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं. एक पुराने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनकी मां ने उनका साथ दिया और कहा, “मेरी मां ने हमेशा मेरा साथ दिया. मुझे उनकी बहुत याद आती है. मैं अपने माता-पिता के बिना यहां अकेली रहती हूं. ये दो लोग हैं जो बहुत मजबूत हैं और वे मेरे लिए ऐसी प्रेरणा रहे हैं जो मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं.”

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को आखिरी बार फतेह में सोनू सूद, नसीरुद्दीन शाह, विजय राज और दिव्येंदु भट्टाचार्य के साथ देखा गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. वहीं, अब वो जल्द ही 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ एक बड़ी स्टारकास्ट दिखने वाली है. इसके अलावा वो अक्षय कुमार, संजय दत्त, सुनील शेट्टी और अरशद वार के साथ वेलकम टू द जंगल में भी नजर आएंगी.