स्पोर्ट्स डेस्क- इन दिनों विशाखापट्टनम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज जारी है जहां रविन्द्र जडेजा ने कमाल कर दिया है।
जडेजा ने पहली पारी में अबतक भले ही 2 विकेट ही लिए हैं लेकिन जो कमाल उन्होंने किया है उन्हें एक बार फिर से सुर्खियों में ला दिया है।
रविंन्द्र जडेजा अब टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के ऐसे बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने सबसे तेज 200 विकेट लेने का कारनामा किया है।
रविंन्द्र जडेजा ने 44 मैच में ही 200 विकेट हासिल कर लिए है, जो एक रिकॉर्ड है, इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के रंगना हेराथ के नाम था, हेराथ ने ये कमाल 47 टेस्ट मैच में किया था।
इसके बाद 49 टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने ये कमाल किया था, और ऑस्ट्रेलिया के ही मिशेल स्टार्क को 200 विकेट टेस्ट क्रिकेट में लेने के लिए 50 मैच लगे थे।
लेकिन अब 44 मैच में ही 200 विकेट हासिल करके रविंन्द्र जडेजा ने इतिहास बना दिया है, और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए हैं.