अलीगढ़. श्रीगोवर्धनमठ पुरी पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महराज गुरुवार को अलीगढ़ पहुंचे. आज वे इगलास के सहारा खुर्द- पाताल खेड़िया में महादेव के पौराणिक मंदिर, श्रीकुमारेश्वर महादेव मंदिर की पुन: स्थापना के लिए उसका शिलान्यास करेंगे. महादेव का यह पौराणिक मंदिर सालों से जर्जर हालात में पड़ा हुआ था.

श्रीचंद्रमौलेश्वर पातालेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में हो रहे इस आयोजन में वैदिक मंत्रों के साथ मंदिर के पुन: निर्माण के काम को शुरू किया जाएगा. जगद्गुरु शंकराचार्य महाराज इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें : वाराणसी के मां कूष्मांडा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता, भक्तों के लिए बिछाया गया रेड कार्पेट, माता का किया गया स्वर्ण श्रृंगार

जगद्गुरु शंकराचार्य महराज यहां सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए लोगों को संदेश भी देंगे. गुरुवार को उन्होंने धर्मगुरुओं से मुलाकात की. उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि सनातन धर्म और इसके सनातन सिद्धांत ही दुनिया को मार्गदर्शन दे सकते हैं. सामान्जस्य पूर्ण सनातन सिद्धांतों को अपनाना चाहिए.

वहीं युवाओं के लिए उन्होंने कहा कि अगर युवाओं को सही समय पर सही मार्गदर्शन दिया जाए, तो वह निश्चित रूप से अच्छे मार्गों पर चलेंगे. बाल्यकाल से ही युवाओं को अच्छे संस्कार देने की जरूरत है, जिससे युवावस्था में वह भटके नहीं.