श्रीमंदिर ठगी कांड: पुरी. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने भक्त निवास के नाम पर श्रद्धालुओं को ठगने वाली फर्जी वेबसाइट से जुड़े एक धोखाधड़ी रैकेट का पर्दाफाश किया है.

इस खुलासे के बाद, मंदिर के मुख्य प्रशासक अरविंद पाढ़ी ने क्राइम ब्रांच के महानिदेशक से दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

फर्जी वेबसाइट के जरिए ठगी

क्राइम ब्रांच को भेजे पत्र में पाढ़ी ने स्पष्ट किया कि मंदिर के भक्त निवास की बुकिंग केवल अधिकृत वेबसाइटों www.shreejagannatha.in www.stayatpurijagannatha.in के माध्यम से ही की जाती है. हालांकि, कुछ धोखेबाजों ने फर्जी वेबसाइटें बनाकर भक्तों को गुमराह किया और आवास बुकिंग के नाम पर उनसे पैसे ऐंठे.

फर्जी बैंक अकाउंट का भी खुलासा

मंदिर प्रशासन को इस घोटाले से संबंधित वित्तीय लेनदेन में इस्तेमाल किए जा रहे एक फर्जी बैंक खाते के सबूत भी मिले हैं.

क्राइम ब्रांच से जांच की मांग

मामले की गंभीरता को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने क्राइम ब्रांच से तुरंत हस्तक्षेप करने और इस धोखाधड़ी गिरोह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है.