रायपुर. पंडरी कपड़ा मार्केट के पास छत्तीसगढ़ हाट में चल रही हस्तशिल्प प्रदर्शनी जगार-2018 के आयोजन को लोगों का जमकर प्रतिसाद मिल रहा है. आब्को बता दें कि ग्रामोद्योग विभाग के उपक्रम छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड ने प्रदर्शनी का आयोजन किया है. शिल्पकारों द्वारा लगभग 120 स्टालों में अपनी शिल्प कलाओं का प्रदर्शन किया जा रहा है.

इसमें छत्तीसगढ़ के 70 स्टाल और अन्य राज्यों के 50 स्टाल शामिल हैं. जगार में छत्तीसगढ़ केे आदिवासी बहुल नारायणपुर, बीजापुर, कोण्डागांव और बस्तर जिले के शिल्पकार भी हिस्सा ले रहे हैं. उनके अलावा छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों सहित देश के विभिन्न राज्यों-राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्रप्रदेश, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, केरल आदि राज्यों के हस्तशिल्पियों और हाथकरघों बुनकरों द्वारा लगभग 50 स्टाल लगाए गए हैं. लोगों के द्वारा ‘जगार-2018’ के इस आयोजन को जमकर सराहा जा रहा है.