आशुतोष तिवारी,जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में लुटेरों ने आतंक मचा रखा है. शहर में 2017-18 के बीच एक साल में उठाईगिरी यानी लूट की 11 बड़ी वारदातें हुई हैं. जिसमें से पुलिस अभी तक एक भी मामले सुलझा पाने में कामयाब नहीं हुई है. जबकि कुछ घटनाओं की तस्वीर सीसीटीवी कैमरों में कैद भी हो चुकी है. ऐसे में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है. शहर के 61 लोकेशन में 169 कैमरे लगे हुए है. पुलिस के मुताबिक ये सभी कैमरे वर्क कर रहे हैं. बावजूद इसके पुलिस को इन कैमरों की मदद नहीं मिल पा रही है.

लूटकांड में अपाचे कनेक्शन

हाल ही में मोतीतालाब पारा में लूट की घटना हुई थी, जहां लूटेरों ने पांच लाख रुपए के सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए. घटना की तस्वीर भी बैंक और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई. सीसीटीवी कैमरों में कैद उठाईगिरी की कई वारदातों में एक अपाचे बाइक कॉमन है. लूटेरों ने लगभग सभी वारदातों में अपाचे बाइक का ही इस्तेमाल किया है. शहर की पहली चैन खींचने की घटना रेल्वे स्टेशन के पास स्थित एक किराना दुकान चलाने वाली एक महिला के साथ हुई थी. इसके अलावा 4 दिन पहले हुई लूट और गोलीकांड की बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

जानें एएसपी ने क्या कहा ?

इस मामले में जगदलपुर एएसपी ओपी शर्मा ने बताया कि लूट के आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो सिर्फ इस तरह की घटना की जांच कर आरोपियों की शिनाख्त कर रही है. साथ ही कुछ पुलिस की टीम को अन्य जिलों के साथ सीमा राज्यो में भी भेजा गया है. पुलिस आदतन अपराधियों से भी पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि हाल ही में हुए लूट और गोलीकांड के मामलों में कुछ क्लू मिला है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. वही सराफा व्यापारी के साथ गोलीकांड के मामलों में जगदलपुर के सभी अनुभवी अधिकारी के साथ ही थाना प्रभारी भी जांच में लगे हुए है.

ये हैं 11 बड़ी लूट की वारदातें

  • रेलवे स्टेशन के पास किराना दुकान से महिला के गले से सोने की चैन लूटने की घटना हुई.
  • चांदनी चौक से महारानी अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स के गले से सोने की चैन लूटी गई.
  • चांदनी चौक में ही ऑटो में बैठते वक्त बैग छीनकर दो युवक बाइक से फरार हो गए.
  • अनुपमा टॉकीज रोड पर सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला के गले से सोने की चैन की लूट.
  • आनंद लॉज के सामने से 5 लाख रुपए की लूट.
  • धरमपुरा से एक महिला के गले से सोने की चैन दो युवकों ने लूट ली.
  • महारानी स्कूल के सामने जैन मंदिर के पास लूट की घटना हुई.
  • पीजी कॉलेज की शिक्षिका बैंक से 3 लाख रुपए लेकर निकली और बैग छीन दो युवक फरार हो गए.
  • कोतवाली थाना से महज कुछ दूरी पर शहर के व्यापारी फिरोज खान की कार से 5 लाख की उठाईगिरी हुई.
  • हाल ही में मोतीतालाब पारा से एक्टिवा की डिक्की से 5 लाख के जेवर पार करने की घटना हुई.
  • कुछ दिन पहले ही वृंदावन कॉलोनी के एक सराफा व्यापारी से लूट के बाद गोली मार दी गई. गोलीकांड के 4 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus