Kalyan Banerjee: वक्फ बिल (WAQF Bill) की JPC कमेटी से TMC सांसद कल्याण बनर्जी को सस्पेंड कर दिया गया है। जेपीसी चेयरमैन जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) ने टीएमसी सांसद को अगली बैठक के लिए सस्पेंड कर दिया। वक्फ बिल को लेकर मंगलवार को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की बैठक हुई में झड़प के बाद तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी पर ये बड़ा एक्शन हुआ है।
दरअसल, मंगलवार हो हुई JPC की बैठक में कल्याण बनर्जी और बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच झड़प हो गई। झड़प के दौरान आपा खोते हुए कल्याण बनर्जी ने सबके सामने बैठक में मेज पर कांच की बोतल पटक दी थी। इस दौरान उनके हाथ में चोट लग गई थी। इससे हाथ में चार टांके लगाने पड़े। वहीं जगदंबिका पाल भी घटनाक्रम में बाल-बाल बच गए थे।
झड़प के बाद जेपीसी चेयरमैन जगदंबिका पाल के नेतृत्व में रूल 374 के तहत वोटिंग हुई। इसमें कल्याण बनर्जी को सस्पेंड करने को लेकर पक्ष में 9 और विपक्ष में 7 वोट पड़े। सत्ता पक्ष के सदस्य बनर्जी को जेपीसी से ही सस्पेंड करने के पक्ष में थे, लेकिन बातचीत के बाद एक दिन के लिए सस्पेंड करने का फैसला हुआ।
बता दें कि पिछली बैठक में बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने अध्यक्ष जगदंबिका पाल को विपक्षी सांसदों की ओर से धमकी दिए जाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद विपक्षी सांसदों ने समिति के अध्यक्ष को लेकर ओम बिरला से शिकायत तक कर दी थी।
पहले भी हो चुका है हंगामा
वक्फ बिल पर जेपीसी की बैठक में हंगामा होता रहा है. पिछले हफ्ते भी जमकर हंगामा हुआ था, जिसके बाद विपक्षी सांसदों ने वॉकआउट कर दिया था। जानकारी के अनुसार, विपक्षी सांसदों ने भाजपा सांसदों पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। विपक्षी सांसदों का आरोप है कि इस दौरान समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने भी बीजेपी सांसदों पर कोई एक्शन नहीं लिया। वहीं, भाजपा सांसदों ने आरोप लगाया कि अभद्र भाषा का इस्तेमाल विपक्षी सांसदों की ओर से किया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें