अमृतसर : श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार देर रात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की भाभी लवजीत कौर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। लवजीत कौर ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंची थी, लेकिन उसके खिलाफ जारी लुकआउट सर्कुलर (LOC) के आधार पर उसे रोक लिया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लवजीत कौर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (प्रयत्नपूर्वक हत्या) के तहत मामला दर्ज है, जिसमें वह लंबे समय से वांछित थी। विदेश में रहने के कारण उसे अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका था।
मां की हत्या के बाद भारत आई थी लवजीत
जानकारी के अनुसार, लवजीत कौर हाल ही में जग्गू भगवानपुरिया की मां परमजीत कौर की हत्या के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भारत आई थी। परमजीत कौर की 27 जून 2025 को बटाला में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के दौरान जग्गू का साथी करनवीर सिंह भी कार में मौजूद था, जिसे भी हमलावरों ने गोली मार दी। रात 9:15 बजे बाइक सवार हमलावरों ने गोलीबारी की और मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने की रातभर पूछताछ
पुलिस ने रातभर लवजीत कौर से पूछताछ की और सुबह उसे बटाला पुलिस को सौंप दिया। बटाला पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है। घटना के बाद पंजाब पुलिस को गैंगवार का शक हुआ। जांच में पता चला कि इस हत्या के पीछे बम्बीहा गैंग का हाथ है, जो गैंगस्टर गौरा बरियार को निशाना बनाने की कोशिश में था। हालांकि, बम्बीहा गैंग को यह पता नहीं था कि कार में जग्गू की मां भी मौजूद थीं, जिसके कारण यह घटना हो गई।

गौरा बरियार और करनवीर पर था निशाना
पुलिस के अनुसार, बम्बीहा गैंग ने इस गोलीबारी को गौरा बरियार को मारने के इरादे से अंजाम दिया था, लेकिन गलती से करनवीर और परमजीत कौर निशाना बन गए। गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का करीबी गुरविंदर सिंह उर्फ भोला, जो विदेश में रहने वाला गैंगस्टर पवित्तर चौधरी के लिए काम करता है, इस मामले में शामिल बताया जा रहा है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
- Rajasthan News: मुंबई-भीलवाड़ा में पिता-पुत्र के ठिकानों पर IT, करोड़ों के खुलासे की आशंका
- भाद्रपद अमावस्या 2025: पितरों को तर्पण और दान-पुण्य का सबसे शुभ दिन, जानें तारीख, महत्व और पूजा-विधान…
- Toyota Camry Sprint Edition: दमदार हाइब्रिड इंजन, लग्जरी फीचर्स और स्पोर्टी डिजाइन के साथ लॉन्च
- Lokayukta की बड़ी कार्रवाई: अनुसूचित जाति विकास के अधिकारी को 1 लाख की रिश्वत लेते दबोचा, जांच को दबा कर रखने के एवज में मांगी थी 5 लाख की घूस
- IED ब्लास्ट में शहीद DRG जवान दिनेश नाग को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर: शहीद पति का पार्थिव शरीर देख बिलख पड़ी गर्भवती पत्नी, कहा- मेरे पति देश के लिए शहीद हुए हैं, मुझे उन पर गर्व है