कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कट्टर हिंदूवादी नेता जयभान सिंह पवैया ने पीसीसी चीफ कमलनाथ के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को आपत्ति हो रही है कि हम मांस मछली की खुली बिक्री पर रोक क्यों लगा रहे हैं। कांग्रेस अपनी करारी हार के बाद भी किसके साथ खड़ी है ?
लाउडस्पीकर और खुले में मांस मछली की बिक्री रोक मामले पर कांग्रेस के बयान पर जयभान सिंह ने जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियो से मेरे सीधे सवाल है, मध्य प्रदेश में करारी पराजय के बाद भी कांग्रेस कसाइयों के साथ क्यों खड़ी है ? कांग्रेस को आखिर सद्बुद्धि क्यों नहीं आ रही है ?
जयभान पवैया ने कहा कि मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने जो आदेश दिया है उससे मेरे जैसे सनातनी की आत्मा गदगद हो चुकी है। मजहब और बअधिकार के नाम पर जो ध्वनि प्रदूषण किया हुआ है सुप्रीम कोर्ट का इस पर पहले ही फैसला है। मुख्यमंत्री ने लाउडस्पीकर पर जो बंदिश का फैसला किया है वह सही है।
पवैया बोले- हम संस्कृति के ध्वज को लेकर चलेंगे
उन्होंने कहा कि बीता हुआ इतिहास बताता है कि अवैध लाउडस्पीकर लगाकर अनेक दंगे अराजकता और हिंसा को जो जन्म दिया गया था। लाउडस्पीकर अब अनुमति के साथ लगेंगे। मांस और अंडों के विक्रय की जगह निर्धारित है वह सुरक्षित स्थानों पर होना ही चाहिए, इसलिए CM के यह दोनों फैसले स्वागत योग्य हैं। यह निर्णय बताते हैं कि एक तरफ सारे जिलों में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज खुलेंगे हम शिक्षा और विकास पर भी ध्यान देंगे। दूसरी तरह हम संस्कृति के ध्वज को भी अपने हाथ में लेकर चलेंगे।
कमलनाथ ने कही थी ये बात
आपके बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा था कि हमारी संस्कृति जोड़ने की है और प्यार मोहब्बत से रहने की है। लाउडस्पीकर और खुले में मांस बेचने पर रोक लगाकर प्रदेश सरकार विवाद के लिए बहाना ढूंढ रही है। राज्य सरकार कोई भी फैसला ले लेकिन विवाद नहीं होना चाहिए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक