कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जेल भरो आंदोलन में शामिल होने जा रहे लोगों को पुलिस ने अलग अलग जगहों से हिरासत में लिया है। इसी कड़ी में आंदोलन में शामिल होने की फिराक में तीन युवकों को सिकरोदा तिराहे पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा और तीनों को मालवा कॉलेज की खुली जेल में भेज दिया गया।

बताया जाता है कि तीनों युवक बाइक के नंबर प्लेट में गोबर लगाकर पुलिस को चकमा देते हुए आंदोलन में शामिल होने पहुंचे थे। पुलिस ने रोका तो मजदूरी करने का बहाना बनाने लगे। तलाशी की गई तो पता चला हाथ में टेटू बनवाये थे और चंद्र शेखर रावण को देखने जा रहे थे। इसी तरह रेलवे स्टेशन से भी 8 लोगों को पकड़ा गया है। पकड़े गए लोगों में 4 धौलपुर और 4 कोलारस के रहने वाले शामिल है। आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप गोयल को भी हिरासत में लिया गया है।

Read more- ‘जेल भरो आंदोलन’ को लेकर पुलिस का एक्शन: भीम आर्मी को रोकने एमपी राजस्थान बॉर्डर किया सील

बता दें कि, राष्ट्रीय युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति ने बीते 25 सितंबर को फूलबाग मैदान में गुर्जर महापंचायत आयोजित की थी। उसके बाद हुए उपद्रव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा गुर्जर के साथ ही ओबीसी नेताओं पर कार्रवाई के खिलाफ हल्ला बोल की तैयारी की है। जिसको भीम आर्मी ने भी समर्थन दिया है। 25 सितंबर को भी ग्वालियर शहर में जमकर उपद्रव होने के कारण निजी और शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचा था। पुलिस प्रशासन द्वारा चेतावनी जारी की गई है कि बिना अनुमति के प्रदर्शन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Read more- MP Politics: ‘दिग्गी’ के बयान पर BJP का तंज, कहा- ये कांग्रेस का आतंकप्रेमी ईकोसिस्टम है जो हमास से हमदर्दी और PFI से प्रेम दिखा रहा है, दिग्विजय ने दी सफाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus