हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बीती रात जेल ब्रेक कर अपचारी बालकों के फरार होने का सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस घटना के बाद प्रशासन के होश उड़ गए। फरार अपचारी बालकों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार इंदौर हीरा नगर थाना क्षेत्र के विशेष बाल सुधार गृह से 7 अपचारी बालक देर रात चौकीदार की पिटाई कर जेल ब्रेक कर फरार हो गए। इंदौर विशेष बल सुधार ग्रह से 7 बच्चे चौकीदार की पिटाई कर ताला खोल कर फरार हुए है।

सभी बच्चे मारपीट, हत्या, हत्या के प्रयास, रेप जैसे गंभीर मामले में बाल सुधार गृह में लाए गए थे। फरार बच्चे ग्वालियर, भिंड, शिवपुर, उज्जैन, भोपाल के बताए जा रहे हैं। 6 कैदी बच्चे में से विचाराधीन एक कैदी बच्चे को सजा हो चुकी है। फरार सभी बच्चों की तलाश की जा रही है। पूरे मामले की शिकायत जेल अधीक्षक ने हीरानगर थाने को दी है।पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी राजीव कुमार द्विवेदी अधीक्षक बाल सुधार गृह ने दी है। वहीं अपचारी बालकों के फरार होने से बाल सुधार गृह पर सवाल उठने लगे हैं कि वहां बच्चे सुधरने के बजाए अपराधी बनकर निकलते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus