नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों को चौतरफा समर्थन मिल रहा है. इसके बावजूद केंद्र सरकार कानून को वापस लेने के मूड में नहीं है. इसी बीच आज रविवार को पंजाब के जेल उप महानिरीक्षक (डीआईजी) लखविंदर सिंह जाखड़ ने किसानों के समर्थन में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
जेल डीआईजी लखविंदर सिंह जाखड़ का कहना है कि नियमों के अनुसार उन्हें तीन महीने का नोटिस देना होगा. अगर मैं आज इस्तीफा देना चाहता हूं, तो मुझे उस अवधि के भुगतान भत्ते को जमा करना होगा. मैं राशि जमा करने को तैयार हूं, क्योंकि मुझे अभी जाना है. मैं एक किसान का बेटा हूं और मुझे इस पर गर्व है.
इसे भी पढ़ें- TRP SCAM : रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास खानचंदानी की हुई गिरफ्तारी
इससे पहले किसान आंदोलन के समर्थन में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पद्म विभूषण और राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढींढसा ने पद्मभूषण पुरस्कार लौटाने की घोषणा कर चुके हैं. पंजाबी में साहित्य अकादमी पुरस्कार के विजेता पंजाब के प्रसिद्ध शायर डॉ. मोहनजीत, प्रख्यात विचारक डॉ. जसविंदर सिंह और पंजाबी नाटककार व एक अखबार के संपादक ने किसानों के समर्थन में अपने पुरस्कार लौटाने का एलान पहले ही कर चुके हैं. इसके अलावा पंजाब के 27 खिलाड़ियों ने पुरस्कार लौटाने की घोषणा की थी.
इसे भी पढ़ें- भाजपा ने बोडोलैंड काउंसिल चुनाव में दिखाया दम, अकेले दम पर सीट की संख्या एक से 9 की, अब इसके साथ संभालेगी सत्ता की बागडोर
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि कानून के विरोध में हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों के किसान संगठन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. किसानों के आंदोलन को बड़ी संख्या में लोगों को समर्थन मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें- देखें सरकारी स्कूल में ऐसा क्या हुआ कि 6 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके ये Video