लखनऊ. सपा विधायक इरफान सोलंकी की जेल बदली गई है. इस बारे में यूपी सरकार के विशेष सचिव ने पत्र जारी किया है. सोलंकी को महाराजगंज जेल में शिफ्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि प्रशासनिक कारणों के मद्देनजर इरफान की जेल बदली गई है.

उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव ने इस संबंध में पत्र जारी किया है. बताया जा रहा है कि इरफान सोलंकी पूर्वी उत्तर प्रदेश की महाराजगंज जेल में शिफ्ट शिफ्ट कर दिया गया है. दूसरी जेल में शिफ्ट करने के लिए जेल प्रशासन ने 13 दिसंबर को शासन को पत्र लिखा था. सपा विधायक इरफान सोलंकी एक बार फिर नई मुसीबत में फंस गए हैं. इरफान सोलंकी पर आरोप है कि उन्होंने एक बंग्लादेशी परिवार को गलत तरीके से प्रमाण पत्र जारी किया. इस आरोप में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 

इसे भी पढ़ें – इरफान सोलंकी ने विधानसभा सत्र में शामिल होने की मांगी अनुमति, विधायक के वकील ने जेलर से की बात

बता दें कि पिछले 12 दिसंबर को बांग्लादेश के खुलना निवासी रिजवान मोहम्मद, उसकी पत्नी, दो बच्चों और ससुर को फर्जी दस्तावेज रखने के आरोप में कानपुर के मूलगंज इलाके में पकड़ा गया था. संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस की जांच में यह पता लगा है कि जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी ने बांग्लादेशी नागरिक रिजवान को गलत तरीके से प्रमाण पत्र जारी किए थे जिसके बाद उसने फर्जी पासपोर्ट और आधार कार्ड बनवाए थे. 

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक