पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा. जेलबंदी रिहाई मंच तीन दिनों तक पालनार में धरना प्रदर्शन और जेल भरो आंदोलन की तैयारी में हैं. आंदोलन को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी, कई गांव के सरपंच दंतेवाड़ा कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां एसडीएम को आवेदन देकर आंदोलन के लिए अनुमति मांगी.
जेलबंदी रिहाई मंच के सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्दोष आदिवासियों के फर्जी मुठभेड़ और फर्जी एनकाउंटर पर रोक का आश्वासन दिया था. इसके बावजूद निरंतर फर्जी मुठभेड़ और एनकाउंटर की घटना सामने आ रही है.
जेल बंदी रिहाई मंच के पदाधिकारियों एवं हजारों ग्रामीणों द्वारा तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा. अपने मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा. मांग पूर्ण नहीं होने की स्थिति में अंतिम दिन में उग्र आंदोलन के रूप में जेल भरो आंदोलन किए जाएगा.