सुकमा। अहिंसा यात्रा प्रणेता आचार्य श्री महाश्रमण जी ने रविवार को सुकमा हाइस्कूल में लगभग 500 श्रद्धालुओं की उपस्थिति में प्रवचन देते हुए सद्भावना, नैतिकता व नशामुक्ति की प्रेरणा दी.

आचार्य श्री महाश्रमण जी ने अपने प्रवचन के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं को यथासंभव सद्भावना रखने, ईमानदारी बरतने व नशामुक्त जीवन जीने का संकल्प दिलाया. सुकमा कन्या मण्डल ने मंगलाचरण , महिला मंडल ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी. सुकमा जैन समाज के अध्यक्ष नाहटा ने आचार्य श्री व समस्त चारित्रात्माओं का स्वागत व अभिनन्दन करते हुए गुरुदेव के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की. माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष व तेरापंथ समाज की ओर से भी गुरुदेव का स्वागत व अभिनंदन कर कृतज्ञता ज्ञापित की.

सकल जैन समाज की ओर से जगदलपुर के विधायक संसदीय सचिव रेखचन्द जैन ने गुरुदेव से जगदलपुर में कम से कम 2 दिन विराजने की विनती की. कार्यक्रम के दौरान मलकानगिरी, गीदम, जगदलपुर, केसकाल, रायपुर, दुर्ग-भिलाई व राजनांदगांव के अलावा कोलकाता, चेन्नई व बैंगलोर से पधारे श्रद्धालुगण उपस्थित रहे.