रायपुर। दादाबाड़ी में जैन ट्रेड फेयर के चौथे दिन शुक्रवार को समर्पण सखी महिला मंडल की ओर से वीर कार्निवाल का आयोजन किया गया. इसमें रिंग मास्टर में जीवों को पहचानने के लिए पांच मौके, धैर्य की परख के लिए धार्मिक 10 चीजों को बैलेंस करने, व्हील का फॉर्चून जैसे धार्मिक और रोचक खेलों का आयोजन किया गया. आयोजन में भाग लगने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया. यह भी पढ़ें : खदान संचालक का दुस्साहस, सीमांकन करने पटवारी के साथ पहुंचे कोटवार और शिकायकर्ता से की मारपीट…
भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष महावीर कोचर, महासचिव सिद्धार्थ डागा और कोषाध्यक्ष वीरेंद्र डागा ने बताया कि जैन ट्रेड फेयर में महिला लघु व कुटीर उद्यमियों के आर्थिक सक्षमीकरण का प्रकल्प एवं देशभर की जैन महिला उद्योगों के लघु एवं कुटीर उद्योगों के उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया गया और ट्रेड फेयर का समापन हुआ.

कार्यक्रम के दौरान महावीर जन्म कल्याणक समिति के अध्यक्ष महावीर कोचर, महासचिव सिद्धार्थ डागा, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र डागा, समर्पण-सखी महिला मंडल की ओर से मंजू टाटिया, प्रियंका लुंकड़, डॉ. प्रणिता सेठिया, सरिता लुंकड़ मौजूद रहे.

महावीर की गाथा आज
समिति की ओर से स्व. लूनकरण जी पारख एवं विमलादेवी पारख के आत्मश्रेयार्थ महावीर की गाथा का आयोजन 5 अप्रैल को रात 8 बजे जैन दादाबाड़ी में होगा. कार्यक्रम में विशेष रूप से डिंपल शाह एवं कलाश्री ग्रुप, सूरत की प्रस्तुति होगी. कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण कर्णस्वरूप में नवकार मंत्र की प्रस्तुति- मंत्र भलो नवकार, पंचकल्याणक- टाइटल डांस, रुदा रंगीला- कर्ण आधारित 14 स्वप्न, 56 दिककुमारी- अन्य स्टेज ग्रुप के साथ, नगरी ध्यान बनी- प्रभु जन्म, कुमार का संयम, महावीर तेरे ही नाम से हम पहचाने जाते हैं, जन्म जयंती महोत्सव गीत होंगे.
कार्यक्रम प्रभारी आनंद-शालिनी जैन, चित्रांग-निशा चोपड़ा, नितेश-सोनू ओसवाल, प्रणय-वाणी बुरड़, रोमिल-सोनम छाजेड़, रितेश-अंजू तालेड़ा हैं.

फैंसी ड्रेस स्पर्धा में परी चौरड़िया प्रथम
नवकार महिला मंडल की ओर से डीडी नगर स्थित दिगंबर जैन मंदिर में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्पर्धा में 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया और सभी ने धार्मिक एवं रोचक वेशभूषा में अपनी प्रस्तुति दी. स्पर्धा में परी चौरड़िया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
फिजियोथेरेपी शिविर में 50 मरीजों का परीक्षण
महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के दौरान कई सामाजिक पहल किए गए, जिनमें मुख्य रूप से चार दिवसीय निशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर का आयोजन डॉक्टर दीपक जैन के मार्गदर्शन में निशुल्क जांच और परामर्श 1 से 4 अप्रैल को सुबह 11 बजे से रात 8 तक किया जा रहा है. शिविर में अब तक 50 लोगों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया गया. शिविर में कमर दर्द, गर्दन दर्द, घुटनों का दर्द, स्लिप डिस्क दर्द, सायटिका, कन्धों का दर्द, मांसपेशियों का दर्द, कोनी का दर्द, ऐडी का दर्द, घुटने बदलने के बाद का दर्द,पोलियो मैलाइटिस, आर्थराइटिस, चेहरे का लकवा, लकवे का इलाज, फेक्चर एवं ऑपरेशन के बाद जोड़ों का जाम होना, प्रगनेन्सी संबंधित दर्द, यूरिन लिकेज की समस्या, हिस्टेरेक्टॉगी, ANC/PNC की जांच और परामर्श की जा रही हैं.
प्रभात फेरी में बच्चों ने दिया महावीर का संदेश
भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को सुबह 6.30 बजे शंकर नगर में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. भगवान महावीर स्वामी का संदेश लेकर बच्चे उनके जीवन पर आधारित विभिन्न वेशभूषा धारण किया. प्रभात फेरी श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर शंकर नगर से श्रीचंद्रप्रभ दिगंबर मंदिर होते हुए संदीप भवन शंकर नगर तक निकाली गई. बच्चों ने फैंसी ड्रेस के दौरान पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए लोगों को जागरूक किया.
शंकर नगर में 21 लोगों ने किया रक्तदान
भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर शंकर नगर स्थित संदीप भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 21 लोगों ने ब्लड डोनेशन किया. समिति के अध्यक्ष महावीर कोचर, महासचिव सिद्धार्थ डागा एवं कोषाध्यक्ष वीरेंद्र डागा ने बताया कि 15 दिवसीय रक्तदान शिविर में इकट्ठा होने वाले ब्लड यूनिट को ब्लड बैंक, समाजसेवकों और एनजीओ के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा.
आज के कार्यक्रम (5 अप्रैल, शुक्रवार)
आयोजन – आयुर्वेदिक शिविर
स्थल – जैन दादाबाड़ी, एमजी रोड
समय – सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक
आयोजक – स्पर्श एक कोशिश
आयोजन – साधार्मिक सहायता एवं दिव्यांग बच्चों में समान वितरण
स्थल – महावीर भवन, नयापारा
समय – दोपहर 2 बजे
आयोजक – सुधर्म महिला मंडल एवं सुधर्म बहुमंडल
आयोजन – धार्मिक क्विज- ज्ञानी कैसे बने
स्थल – संदीप भवन, शंकर नगर
समय – दोपहर 2 बजे
आयोजक – सखी महिला मंडल
आयोजन – कैसे थे महावीर
स्थल – दिगंबर जैन मंदिर, डीडी नगर
समय – दोपहर 3 बजे
आयोजक – आदिश्वर महिला मंडल