सुशील खरे, रतलाम। जयपुर ब्लास्ट की साजिश रचने वाले फरार आरोपी के पोस्टर रतलाम शहर में चस्पा किए गए हैं।
राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने फरार आरोपी फिरोज खान के पोस्टर शहर में लगाए हैं। फरार आतंकी फिरोज पर 5 लाख का इनाम भी घोषित किया गया है। फिरोज खान रतलाम के आनंद कॉलोनी का रहने वाला है। जो 28 मार्च 2022 के बाद से फरार है। इस मामले मे मास्टरमाइंड इरफान सहित कुछ 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

मामला 28 मार्च 2022 का है जब राजस्थान के निंबाहेड़ा के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक गाड़ी से विस्फोटक पकड़ा था। जिसमें रतलाम के दो आतंकी पकड़ाए थे। इन आतंकियों कि निशानदेही पर रतलाम से कुल 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें मास्टरमाइंड इमरान सहित जुबेर, अल्तमश, सैफुल्लाह भी शामिल थे। इस मामले में आतंकी फिरोज खान उसी समय से फरार चल रहा है। फिरोज खान अब भी एनआईए की पकड़ से दूर है। यही वजह है कि फिरोज की गिरफ्तारी के लिए अब एनआईए संबंधित क्षेत्र में पोस्ट चस्पा कर रही है ।

CRPF जवान ने किया सुसाइड: सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, एक दिन पहले ही घर से लौटा था

नामजद आरोपियों को भी थाने बुलाया गया

एसपी राहुल ने बताया कि इन आतंकी गतिविधियों को लेकर हमने थाना स्टेशन रोड के 30 नामजद आरोपियों को बुलाकर उनकी गतिविधियां रिकॉर्ड करवाई है। साथ ही उनके डोजियर भरवाएं हैं कि वो कब-कब कहां गए। किनसे मिले क्या-क्या किया आदि।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H