Jaipur Fire: राजस्थान के जयपुर जिले के भांकरोटा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए भीषण अग्निकांड ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सात पीड़ितों की हालत गंभीर बनी हुई है।
सभी घायलों का इलाज जयपुर के एसएमएस अस्पताल में किया जा रहा है। शनिवार को कांग्रेस नेता और एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी सचिन पायलट अस्पताल पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

निष्पक्ष जांच और जिम्मेदारी तय हो
सचिन पायलट ने इस दुखद हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना अकल्पनीय और बेहद दर्दनाक है। उन्होंने मांग की कि हादसे के कारणों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और हर बार की तरह जांच रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डालने के बजाय, जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने ट्रैफिक नियमों, अधूरे सड़क निर्माण और हाईवे पर बरती जाने वाली लापरवाही की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि यह केवल राजस्थान का मुद्दा नहीं है, बल्कि पूरे देश में सड़क हादसों में लगातार वृद्धि हो रही है। इन हादसों को रोकने के लिए सेफ्टी नॉर्म्स का पालन सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है।
आर्थिक सहायता की अपील
सचिन पायलट ने कहा कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए न केवल सावधानी बरतनी होगी, बल्कि राज्य और केंद्र सरकारों को मिलकर पीड़ितों की आर्थिक सहायता करनी चाहिए। उन्होंने दुर्घटना वाले स्थल की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि यह जंक्शन अक्सर जाम से जूझता है, और वह स्वयं भी उस जाम में फंस चुके हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार को ऐसे संवेदनशील स्थलों की पहचान कर वहां सुधार कार्य करने चाहिए।
एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी के अनुसार हादसे में 42 लोग अस्पताल लाए गए थे, जिनमें से आठ ने दम तोड़ दिया। जयपुरिया अस्पताल में एक अन्य मौत के साथ, मृतकों की कुल संख्या 14 हो गई है। इनमें से कई पीड़ितों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं, जबकि कुछ की पहचान डीएनए जांच के माध्यम से की जा रही है। वर्तमान में 24 पीड़ित एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती हैं, जिनमें से सात की हालत गंभीर है।
पढ़ें ये खबरें
- National Morning News Brief: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन, कई हिरासत में; RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- भारत में कोई भी अहिंदू नहीं; गुजरात ATS ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया; 1971 युद्ध के बाद पहली बार बांग्लादेश पहुंचा पाकिस्तानी वॉरशिप
- 10 November 2025 Panchang : आज मार्गशीर्ष माह की षष्ठी तिथि… जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
- Bihar Morning News: बीजेपी मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस, होटल मौर्य में कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य पवन खेड़ा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- 10 नवंबर महाकाल भस्म आरती: भांग और ड्रायफ्रूट से बाबा महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 10 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

