Jaipur Fire: राजस्थान के जयपुर जिले के भांकरोटा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए भीषण अग्निकांड ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सात पीड़ितों की हालत गंभीर बनी हुई है।
सभी घायलों का इलाज जयपुर के एसएमएस अस्पताल में किया जा रहा है। शनिवार को कांग्रेस नेता और एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी सचिन पायलट अस्पताल पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

निष्पक्ष जांच और जिम्मेदारी तय हो
सचिन पायलट ने इस दुखद हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना अकल्पनीय और बेहद दर्दनाक है। उन्होंने मांग की कि हादसे के कारणों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और हर बार की तरह जांच रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डालने के बजाय, जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने ट्रैफिक नियमों, अधूरे सड़क निर्माण और हाईवे पर बरती जाने वाली लापरवाही की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि यह केवल राजस्थान का मुद्दा नहीं है, बल्कि पूरे देश में सड़क हादसों में लगातार वृद्धि हो रही है। इन हादसों को रोकने के लिए सेफ्टी नॉर्म्स का पालन सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है।
आर्थिक सहायता की अपील
सचिन पायलट ने कहा कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए न केवल सावधानी बरतनी होगी, बल्कि राज्य और केंद्र सरकारों को मिलकर पीड़ितों की आर्थिक सहायता करनी चाहिए। उन्होंने दुर्घटना वाले स्थल की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि यह जंक्शन अक्सर जाम से जूझता है, और वह स्वयं भी उस जाम में फंस चुके हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार को ऐसे संवेदनशील स्थलों की पहचान कर वहां सुधार कार्य करने चाहिए।
एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी के अनुसार हादसे में 42 लोग अस्पताल लाए गए थे, जिनमें से आठ ने दम तोड़ दिया। जयपुरिया अस्पताल में एक अन्य मौत के साथ, मृतकों की कुल संख्या 14 हो गई है। इनमें से कई पीड़ितों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं, जबकि कुछ की पहचान डीएनए जांच के माध्यम से की जा रही है। वर्तमान में 24 पीड़ित एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती हैं, जिनमें से सात की हालत गंभीर है।
पढ़ें ये खबरें
- मेडिकल दुकानों पर डिस्काउंट बोर्ड हटाने का विरोध: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने बताया मूल अधिकारों का हनन, आदेश वापस लेने की मांग
- सहरसा में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
- Putrada Ekadashi 2025: संतान सुख और पुण्य प्राप्ति के लिए जानें व्रत की तिथि, महत्त्व और शुभ मुहूर्त
- पहलगाम हमले के आतंकी के जनाजे को देख भड़के लोग, शोक सभा छोड़कर भागने को मजबूर हुआ लश्कर का कमांडर
- 20 साल की थकी-हारी, विचारशून्य सरकार अब विपक्ष की नीतियों पर चलने को मजबूर : तेजस्वी