जयपुर. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पार्टी नेताओं को सख्त हिदायत दी है कि वे इस मुद्दे पर पार्टी लाइन से हटकर कोई बयान न दें। जयपुर में आयोजित ‘संविधान बचाओ रैली’ और पीसीसी वॉर रूम में जिलाध्यक्षों की समन्वय बैठक के दौरान खड़गे ने अनुशासन पर जोर देते हुए कहा कि देश सर्वोपरि है, उसके बाद पार्टी और धर्म। उन्होंने नेताओं को चेतावनी दी कि कोई भी नेता पार्टी की बैठकों में कुछ भी कह सकता है, लेकिन बाहर जाकर अनुशासित बयानबाजी करनी होगी।

पहलगाम हमले पर पार्टी लाइन का पालन जरूरी
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कुछ कांग्रेस नेताओं के बयानों पर विवाद के बाद पार्टी हाईकमान ने सख्त रुख अपनाया है। खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नेताओं के बयानों पर नाराजगी जताई है। कांग्रेस ने अपने नेताओं को निर्देश दिए हैं कि वे पहलगाम हमले पर पार्टी के आधिकारिक रुख के अनुसार ही बोलें। पार्टी जल्द ही इस मुद्दे पर एक आधिकारिक बयान जारी करने की तैयारी में है।
बैठक में अनुशासन पर सख्ती, टोंक जिलाध्यक्ष को फटकार
पीसीसी वॉर रूम में करीब दो घंटे चली समन्वय बैठक में खड़गे और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने नेताओं को बूथ और मंडल स्तर पर कमेटियों के गठन को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। इस दौरान टोंक जिलाध्यक्ष हरी प्रसाद बैरवा को बिना तैयारी बैठक में आने पर खड़गे की फटकार का सामना करना पड़ा। जब बैरवा मंडल अध्यक्षों की जानकारी नहीं दे पाए, तो खड़गे ने नाराजगी जताते हुए कहा, “आप बिना तैयारी और जानकारी के बैठक में आ गए।” हालांकि, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। खड़गे ने स्पष्ट किया कि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
‘संविधान बचाओ रैली’ में पीएम मोदी पर हमला
‘संविधान बचाओ रैली’ में खड़गे, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की नीतियों पर जमकर निशाना साधा। खड़गे ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, “यह देश की बदकिस्मती है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में वे शामिल नहीं हुए। जब देश के स्वाभिमान को धक्का लगा, तब आप बिहार में चुनावी भाषण दे रहे थे। क्या बिहार से दिल्ली इतनी दूर है? उस दिन बैठक में शामिल होते तो हमें पता चलता कि आपकी योजना क्या है और आप हमसे क्या सहयोग चाहते हैं।”
पढ़ें ये खबरें
- पति का हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में 200 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा, फिर पत्नी को बुलाने की करने लगा जिद, देखें Video …
- CG News : एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नागपुर से गिरफ्तार, कॉलेज में हुए बवाल के बाद से था फरार
- गौतम रिसॉर्ट का फूड लाइसेंस सस्पेंड: जांच के लिए विशेष जांच दल गठित, जहरीली खाने से 4 की हो चुकी है मौत
- GST दरें घटने से उद्योगों पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव, लागत में कमी और मुनाफे में हुई वृद्धि- Customs Commissioner बी. सुमिदा देवी
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में


