
Jaipur Marathon: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित 16वीं एयू जयपुर मैराथन में देश-विदेश के धावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 2 फरवरी को आयोजित इस प्रतिष्ठित दौड़ में हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक का जोश देखने लायक था। इस साल की थीम “दौड़ते कदमों का उत्सव” रखी गई थी।

सीएम भजनलाल ने दिखाई हरी झंडी
इस मैराथन में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सुबह 3 बजे से ही प्रतिभागी जुटने लगे थे, और मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर इस आयोजन की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है, और इस तरह के आयोजनों से समाज में फिटनेस और जागरूकता का संदेश फैलता है।” उन्होंने यह भी घोषणा की कि उनकी सरकार महाराणा प्रताप खेल विश्वविद्यालय की स्थापना कर चुकी है और आगामी वर्षों में 4 लाख सरकारी नौकरियां देने की योजना बना रही है।
‘ओम’ मंत्र के साथ बना नया रिकॉर्ड
जयपुर मैराथन हर साल न केवल फिटनेस और एकता का संदेश देती है बल्कि नए रिकॉर्ड भी बनाती है। इस बार खास बात यह रही कि 14,000 से अधिक धावकों ने ‘ओम’ मंत्र का जाप करते हुए दौड़ लगाई। इसके अलावा, 10,000 से अधिक महिला धावकों ने पीले दुपट्टे पहनकर दौड़ पूरी की, जिससे एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है।
पढ़ें ये खबरें
- UP में बड़ी कार्रवाई: ATS ने ISI के दो जासूसों को दबोचा, पाकिस्तान भेज रहे थे गगनयान प्रोजेक्ट और ड्रोन की गुप्त जानकारी
- ओंकारेश्वर मंदिर के गर्भगृह में गुलाल पर प्रतिबंध: सिर्फ हल्दी का लेप लगाने की इजाजत, कलेक्टर ने इस वजह से लगाई रोक
- होली के रंग में रंगे केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू: पहले खुद बजाय नगाड़ा, फिर फाग गीतों पर जमकर झूमे, देखें VIDEO
- बागेश्वर धाम जा रहा परिवार मौत के मुंह में समाया: 3 सदस्यों की सड़क हादसे में गई जान, 3 की हालत गंभीर
- रंगों का कोई मजहब नहीं होता… UP की इस दरगाह में जमकर उड़े रंग-गुलाल, हिंदू-मुस्लिम ने मिलकर खेली