Jaipur Marathon: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित 16वीं एयू जयपुर मैराथन में देश-विदेश के धावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 2 फरवरी को आयोजित इस प्रतिष्ठित दौड़ में हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक का जोश देखने लायक था। इस साल की थीम “दौड़ते कदमों का उत्सव” रखी गई थी।

सीएम भजनलाल ने दिखाई हरी झंडी
इस मैराथन में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सुबह 3 बजे से ही प्रतिभागी जुटने लगे थे, और मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर इस आयोजन की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है, और इस तरह के आयोजनों से समाज में फिटनेस और जागरूकता का संदेश फैलता है।” उन्होंने यह भी घोषणा की कि उनकी सरकार महाराणा प्रताप खेल विश्वविद्यालय की स्थापना कर चुकी है और आगामी वर्षों में 4 लाख सरकारी नौकरियां देने की योजना बना रही है।
‘ओम’ मंत्र के साथ बना नया रिकॉर्ड
जयपुर मैराथन हर साल न केवल फिटनेस और एकता का संदेश देती है बल्कि नए रिकॉर्ड भी बनाती है। इस बार खास बात यह रही कि 14,000 से अधिक धावकों ने ‘ओम’ मंत्र का जाप करते हुए दौड़ लगाई। इसके अलावा, 10,000 से अधिक महिला धावकों ने पीले दुपट्टे पहनकर दौड़ पूरी की, जिससे एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है।
पढ़ें ये खबरें
- उपभोक्ता फोरम का अहम फैसला : सिर्फ 3 रुपये ज्यादा वसूलने पर Reliance Smart Bazaar को ग्राहक को देने होंगे 3 हजार रुपये, इधर ICICI बैंक को 30 हजार लौटाने का आदेश
- आलेख : प्रधानमंत्री मोदी का ‘विकसित भारत’ विजन; जीएसटी में कटौती, पारिवारिक बचत में वृद्धि, उभरता भारत
- नेपाल में फंसे छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की सकुशल वापसी के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- 100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है… बिहार चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का INDI अलायंस पर तंज, कहा- राहुल वाला इंडी गठबंधन ध्वस्त हो गया है
- इंडिया ट्रैवल अवॉर्ड्स 2025: मध्यप्रदेश को मिला ‘बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड’ अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दिया