Jaipur News: जयपुर. करणी विहार थाना इलाके में स्थित एक मैरिज गार्डन से बदमाश लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी से भरा का बैग चोरी कर ले गया. जानकारी के अनुसार लगन-टीके के कार्यक्रम के समय पिता ने बैग को सोफे पर रखा था. जहां नजर बचाकर बदमाश सोफे पर रखा बैग चोरी कर ले गया. थाने में पीड़ित की ओर से चोरी का मामला दर्ज करवाया है.
पुलिस ने बताया कि जगदम्बा नगर करणी विहार निवासी श्रवण कुमार भादू ने मामला दर्ज करवाया है कि उसका श्री बंधे बालाजी के नाम से बिल्डर का काम है. 23 नवम्बर को उसकी बेटी की शादी का कार्यक्रम गांधी पथ स्थित शगुन पैराडाइज मैरिज गार्डन में रखा था. शाम को लगन-टीका का कार्यक्रम चल रहा था.
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कंधे पर लटका बैग पास ही सोफे पर रख दिया. कुछ ही देर पर बारात के स्वागत के लिए बैग भूल कर चले गए. महज कुछ देर बाद ही याद आने पर बैग संभालने पर गायब मिला. काफी ढूंढने के बाद भी बैग नहीं मिला. नजर बचाकर बदमाश मौका पाकर सोफे पर रखा लाखों रुपए का बैग उठा ले गया. बैग चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बैग में 11 लाख रुपए नकद और करीब 7 लाख रुपए कीमत के जेवरात रखे थे. पुलिस मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही चोर की तलाश कर रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मिली सजा! लड़की पक्ष के लोगों ने दरवाजे पर गोली मारकर की युवक की हत्या
- AAP का घोषणा पत्र आज: अरविंद केजरीवाल जारी करेंगे मेनिफेस्टो, दिल्लीवासियों के लिए कर सकते हैं ये बड़े ऐलान
- सरकारी योजनाओं का बुरा हालः पीएम मातृ वंदना योजना के 48,000 गर्भवती महिलाओं को नहीं मिला लाभ, पेंडिंग शिकायतों का आंकड़ा पहुंचा 2 लाख से ऊपर
- रांची में पूर्व पार्षद को छेड़खानी करने से रोका, तो युवक को हॉकी और बेंत से मार कर किया अधमरा, पुलिस ने दर्ज की FIR
- बड़ी खबर: महू नहीं आएंगी प्रियंका गांधी, जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली से चंद घंटे पहले कार्यक्रम में किया बदलाव