जयपुर. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जयपुर के चार्टर्ड अकाउंटेंट नीरज उधवानी की मौत से राजस्थान में शोक की लहर दौड़ गई है. नीरज के मॉडल टाउन स्थित आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई नेताओं ने नीरज को श्रद्धांजलि दी और परिवार को सांत्वना दी.

परिवार का सरकार पर आरोप: “यह आपकी नाकामी है”

श्रद्धांजलि के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नीरज के परिवार की एक महिला मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, गजेंद्र सिंह शेखावत और अशोक गहलोत से कह रही हैं, “यह आपकी सरकार का फेल्योर है. अब यहां सिक्योरिटी लगाकर क्या करेंगे?” परिवार का गुस्सा और दर्द इस बात को रेखांकित करता है कि वे इस हमले को सुरक्षा व्यवस्था की विफलता मान रहे हैं.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नीरज की मां और परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कहा, “यह कायराना हरकत है, जिसके खिलाफ पूरा देश एकजुट है. मोदी सरकार ने पहले भी कड़े कदम उठाए हैं और अब देश की भावनाओं का सम्मान करते हुए और सख्त कार्रवाई की जाएगी. आतंकियों का हिसाब अभी बाकी है.”

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हमले की निंदा करते हुए कहा, “यह कायराना हमला देश की एकता पर प्रहार है. भारत अब आतंकवाद को न स्वीकार करेगा, न बर्दाश्त करेगा. इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.” उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कैबिनेट की सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई, जिसमें 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करने जैसे कड़े फैसले लिए गए.

नीरज की कहानी: शादी में शामिल होने आए थे, घूमने गए थे

नीरज के चाचा दिनेश उधवानी ने बताया कि नीरज दुबई में चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में काम करते थे. वे 16 अप्रैल को अपने दोस्त की शादी में शामिल होने चंडीगढ़ आए थे. शादी के बाद वे शिमला गए और फिर 21 अप्रैल को अपनी पत्नी आयुषी और अन्य लोगों के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने गए. नीरज की पत्नी ने परिवार को सूचना दी कि आतंकवादियों ने नीरज को गोली मार दी.

चाचा के अनुसार, हमले के समय नीरज की पत्नी आयुषी उनके साथ थी. आतंकियों ने पहले नीरज का नाम पूछा, फिर आयुषी को हटाया और नीरज को गोली मार दी. नीरज की शादी फरवरी 2023 में आयुषी से हुई थी.

राजस्थान में शोक, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

नीरज के निधन पर राजस्थान में शोक की लहर है. उनके आवास पर मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों और विपक्षी नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. नीरज के चाचा भगवान दास ने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.