हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) BJP प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर चल रहे कवायद के बीच नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) के दिल्ली दौरे ने प्रदेश भाजपा में हलचल पैदा कर दी है. जयराम ठाकुर ने दिल्ली दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की. जानकारी के अनुसार मुलाकात के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने नए अध्यक्ष को लेकर PM मोदी से बात की है. उन्होंने अध्यक्ष को लेकर दो नामों का सिफारिश की है. नेता प्रतिपक्ष के मुलाकात के बाद अब भाजपा के दूसरे बड़े नेताओं को दिल्ली जाने का सिलसिला शुरू हो गया है.
बताया जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जिन दों नामों पर पीएम मोदी से चर्चा की है. उनमें कांगड़ा सीट से सांसद राजीव भारद्वाज और राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार के नाम शामिल है. जयराम ठाकुर ने दोनों में किसी एक को अध्यक्ष बनाने की सिफारिश की है.
जयराम ठाकुर ने इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिल चुके हैं. दोनों बड़े नेताओं से मुलाकात के बाद हिमाचल प्रदेश की सियासत गरमा गई है. अध्यक्ष की रेस में शामिल मौजूदा अध्यक्ष राजीव बिंदल भी इन दिनों दिल्ली में डटे हैं. बिंदल RSS के करीबी माने जाते है.
राजीव भारद्वाज भी दिल्ली पहुंचे
जानकारी के अनुसार राजीव भारद्वाज भी इन दिनों दिल्ली पहुंच गए हैं और जेपी नड्डा से मिलने के लिए उन्होंने भी टाइम मांगा है. भारद्वाज को अध्यक्ष पद का बड़ा दावेदार माना जा रहा है. उन्हें संगठन में विभिन्न पदों पर काम का अनुभव है और RSS से भी जुड़े हुए हैं.
बताया जा रहा है कि अध्यक्ष पद की रेस में मौजूदा विधायक और सासंद शामिल है लेकिन पार्टी ऐसे नेता को अध्यक्ष बनाने पर 2027 में चुनाव नहीं लड़ने की शर्त लगा सकती है, ताकि विधानसभा चुनाव में अध्यक्ष पूरे प्रदेश में पार्टी के प्रचार की कमान संभाल सके. इसलिए पार्टी के पास नॉन-MLA में से किसी को अध्यक्ष बनाने का विकल्प खुला है.
Union Budget 2025: उद्योग जगत लगाए हुए है रेलवे के लिए बड़ी घोषणाओं की उम्मीद…
सभी जिलों में अध्यक्ष के चुनाव संपन्न
बता दें कि हिमाचल में BJP के 17 संगठनात्मक जिला हैं. सभी के चुनाव हो चुके हैं. इसी तरह प्रदेश में 171 ब्लॉक हैं. इनमें से देहरा विधानसभा के 2 ब्लॉक को छोड़कर अन्य सभी में अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. ऐसे में अब 27 जनवरी के बाद कभी भी प्रदेश अध्यक्ष चुना जा सकता है.
पति के दोस्त का ‘डर्टी गेम’: ‘भाभी जी’ के जिस्म को 8 महीने तक नोंचता रहा, फिर एक दिन..?
दिल्ली चुनाव के कारण हो रही देरी
हिमाचल भाजपा अध्यक्ष चयन के लिए चुनाव अधिकारी केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह को जिम्मेदारी दी है. उनके पास दूसरे राज्यों का भी प्रभार है और वह अभी दिल्ली विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं. इस वजह से 27 से पहले उनके हिमाचल आने की संभावना नहीं है. हालांकि वह बीते सप्ताह शिमला आकर भाजपा अध्यक्ष को लेकर सीनियर नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक