जयपुर. जैसलमेर आरपीएफ पोस्ट की कांस्टेबल सुमन एक महिला यात्री के लिए देवदूत बनकर आई और उन्होंने महिला यात्री चलती ट्रेन में नीचे जाने से बचाया, इस दौरान वे खुद भी घायल हो गई. जैसलमेर आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर अशोक दौरवाल ने बताया कि एक महिला पैसेंजर 14703 जैसलमेर-लालगढ़ एक्सप्रेस में चलती गाड़ी में चढ़ने का प्रयास करती है.

सीसीटीवी में ये देखा जा सकता है कि महिला पहले अपने बच्चे को बोगी में चढ़ाती है और फिर खुद चढ़ने का प्रयास करती है, लेकिन बच्चे को चढ़ाने के बाद जब वे चढ़ती है तो उसका हाथ फिसल जाता है और वे गिर जाती है. बिना देरी किए वहां ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ आरक्षक सुमन देवी उसे हाथ पकड़कर खिंचती है और इस दौरान वे खुद प्लेटफार्म में गिरकर महिला यात्री को ट्रैक में अंदर जाने से बचा लेती है. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

इस दौरान यात्रियों ने उक्त आरपीएफ महिला जवान की बहादूरी की सराहना की.

https://lalluram.com/rajasthan-news-broker-used-to-book-tickets-through-foreign-software-rpf-arrested/
https://lalluram.com/rpf-news-os-wrote-letter-to-ig-for-defamation-and-criminal-case-against-sr-dsc/