Jaish Terror Module: जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) टेरर मॉड्यूल में सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई की है। सुरक्षा एजेंसियों ने हरियाणा की महिला डॉक्टर को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से गिरफ्तार किया है। महिला डॉक्टर की पहचान डॉ. प्रियंका शर्मा (Dr. Priyanka Sharma) के रूप में हुई है। सुरक्षा एजेंसियों महिला डॉक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। डॉक्टर के पास से मोबाइल व सिम कार्ड बरामद हुए हैं। डॉक्टर प्रियंका शर्मा का नाम फोन कॉल ट्रेल में सामने आया था।
गिरफ्तार महिला डॉक्टर हरियाणा के रोहतक की रहने वाली बताई जा रही है। यह GMC अनंतनाग में तैनात थी और मलखनाग इलाके में किराए के मकान में रह रही थी।
सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान फोन कॉल ट्रेल में उसका नाम सामने आने के बाद टीमें उसके ठिकाने पर पहुंचीं। मौके से एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद हुआ है, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। कहा जा रहा है कि हरियाणा की टीम उसके परिवार और अन्य विवरण जुटा सकती है।
इससे पहले पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में NIA द्वारा हिरासत में लिए गए हरियाणा की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के MBBS छात्र जानीसुर आलम उर्फ निसार आलम को पूछताछ के बाद शनिवार शाम रिहा कर दिया गया था। वह लुधियाना में रहता है और अपनी मां व बहन के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने पैतृक गांव आया था।
यूपी में 200 कश्मीरी छात्र रडार पर
उत्तर प्रदेश में भी इस मॉड्यूल को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। राज्य में करीब 200 कश्मीरी मूल के मेडिकल स्टूडेंट्स और डॉक्टर जांच के दायरे में आए हैं। एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) यूपी के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के संपर्क में है, जहां कश्मीर के छात्र पढ़ रहे हैं। कानपुर, लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर सहित कई शहरों और संस्थानों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। एजेंसियां इन सभी स्थानों को हाई-स्क्रूटनी मोड पर रखकर जैश मॉड्यूल से संभावित कनेक्शनों की जांच कर रही हैं।

10 साल से जैश से जुड़ी थी डॉ. शाहीन
दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किला के पास ब्लास्ट केस में शामिल आतंकी लखनऊ की डॉ. शाहीन शाहिद 10 साल से पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ी थी। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि शाहीन 2015 में जैश से जुड़ी थी।अधिकारी के मुताबिक शाहीन ने एक साल तक जैश को संवेदनशील सूचनाएं भेजने का काम किया। 2016 में वह जैश की एक्टिव मेंबर बनी। सुरक्षा एजेंसियां अब ये पता लगा रही हैं कि 10 साल से शाहीन कहां-कहां रही और उसके नेटवर्क में कौन-कौन आया?
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

