जाजपुर : जाजपुर प्रखंड के उपाध्यक्ष और बीजद नेता कमल मलिक को 9 फरवरी को जाजपुर के सिबा चौक बाजार में 14 वर्षीय नाबालिग लड़के की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
कमल को पुलिस ने मंगलवार रात को गिरफ्तार किया। मृतक के परिवार द्वारा जाजपुर सदर थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में उसका नाम आरोपी के तौर पर दर्ज है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 9 फरवरी की रात को गोविंदपुर निवासी सुकदेव दास सिबा चौक बाजार में सड़क किनारे फास्ट फूड की दुकान पर पहुंचा और एक प्लेट चाऊमीन का ऑर्डर दिया।
सेवा में देरी का आरोप लगाते हुए सुकदेव ने कथित तौर पर दुकान मालिक अनिल मलिक की पिटाई कर दी। उनके बेटे शांतनु ने बीच-बचाव कर अपने पिता को बचाया।

आरोप है कि मौके पर मौजूद कमल और अन्य लोगों ने किशोर की लाठी और लोहे की रॉड से पिटाई की। गंभीर रूप से घायल लड़के को कटक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अपराध में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
- मानवता की मिसाल: सड़क पर प्रसव पीड़ा से तड़पती रही महिला, भीड़ बनाती रही वीडियो, एक दंपति ने बचाई मां-बच्चे की जान
- पंजाब : 12 अफसरों के हुए तबादले, जानिए कहां किसे मिली जिम्मेदारी
- होमस्टे से मिल रहा रोजगार, CM धामी बोले- 5 हजार से ज्यादा परिवार लाभान्वित, आर्थिक रूप से हो रहे मजबूत
- सुहागरात वाले दिन दूल्हे के साथ हो गया खेला: घूंघट उठाते ही हुआ कुछ ऐसा कि युवक के उड़ गए होश, थाने पहुंचा मामला
- अमृतपाल के पक्ष में आए धामी, कही यह बड़ी बात