जाजपुर : जाजपुर प्रखंड के उपाध्यक्ष और बीजद नेता कमल मलिक को 9 फरवरी को जाजपुर के सिबा चौक बाजार में 14 वर्षीय नाबालिग लड़के की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
कमल को पुलिस ने मंगलवार रात को गिरफ्तार किया। मृतक के परिवार द्वारा जाजपुर सदर थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में उसका नाम आरोपी के तौर पर दर्ज है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 9 फरवरी की रात को गोविंदपुर निवासी सुकदेव दास सिबा चौक बाजार में सड़क किनारे फास्ट फूड की दुकान पर पहुंचा और एक प्लेट चाऊमीन का ऑर्डर दिया।
सेवा में देरी का आरोप लगाते हुए सुकदेव ने कथित तौर पर दुकान मालिक अनिल मलिक की पिटाई कर दी। उनके बेटे शांतनु ने बीच-बचाव कर अपने पिता को बचाया।

आरोप है कि मौके पर मौजूद कमल और अन्य लोगों ने किशोर की लाठी और लोहे की रॉड से पिटाई की। गंभीर रूप से घायल लड़के को कटक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अपराध में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
- ऋषिकुल हाइवे पर बवाल : कांवड़ियों ने महिला को घेरकर पीटा, VIDEO देखकर भड़के लोग
- शहीद दिवस पर सीएम उमर अब्दुल्ला ने गेट फांदकर पढ़ी फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के लगाए आरोप, कहा- ‘ये समझते हैं कि हम इनके गुलाम हैं, देखें वीडियो
- CG News : पैरा फुटू खाने से एक ही परिवार के 13 लोग बीमार, सभी अस्पताल में भर्ती
- ‘ये सूत्र को हम मूत्र समझते हैं’, Tejashwi Yadav का विवादित बयान, NDA नेताओं ने बोला हमला, कहा- वे पढ़े-लिखे नहीं हैं
- माली में अल-क़ायदा आतंकी हमले में ओडिशा के इंजीनियर समेत तीन भारतीयों का अपहरण