जालंधर में बड़ी वारदात सामने आई है, जिसमें पुलिस और कुछ अपराधी तत्वों के बीच गोलीबारी की घटना सामने आई है। बताया जा रहा हुआ कि मुखबिरी के आधार पर इन बदमाशों की घेराबंदी की गई थी, जिसके बाद उन्हें रोका गया। आरोपी गोल्डी बराड़ के संपर्क में थे।
बताया जा रहा है कि सीआईए स्टाफ और बदमाशों के बीच गोलीबारी हुई। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। इसके बाद जब सीआईए स्टाफ सिटी टीम ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी और व घायल हो गया। फिलहाल दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2 आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में काबू किया है। आरोपी गोल्डी बराड़ के संपर्क में थे, उन्होंने गिल्ड के लिए कई काम भी किया है। पुलिस को काफी सामान्य से इनकी तलाश थी, उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों करने के लिए 4 किलोमीटर तक पीछा किया।

- छत्तीसगढ़ : अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत, घरों में पसरा मातम
- सेल्फी बना ‘काल’: इछावर-बैतूल में झरने में गिरे 3 युवक, भेरूखो वाटरफॉल में नहाने आए थे हैदराबाद और गुजरात के कॉलेज स्टूडेंट्स
- पंचायत चुनाव : दूसरे चरण के मतदान को लेकर सीएम की मतदाताओं से अपील, कहा- वोट दें और लोकतंत्र को सशक्त बनाएं
- छत्तीसगढ़ में डिजिटल कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगेंगे 400 नए BSNL टावर, दूरसंचार राज्यमंत्री डॉ. पेम्मासानी ने दी जानकारी
- बुधनी में हनुमान जी की मूर्ति तोड़ी, पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में