जालंधर। जालंधर में बड़ा रोड एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें बस और टेंपो की जबरदस्त भिडंत हुई है। यह दुर्घटना शाहकोट-मोगा राष्ट्रीय मार्ग पर हुई है। बस में बड़ी संख्या में यात्री थे जो की बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। वही दो की मौत भी हो गई है।

बस और टेंपो की आमने सामने टक्कर हुई है। भिडंत इतनी भयानक थी की वहां जोरदार आवाज हुई और टेंपो के परखच्चे उड़ गए। वही इसमें एक्सीडेंट में दो की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए। हादसा बुधवार सुबह करीब दस बजे गांव परजियां मोड़ के पास सर्विस लेन पर हुआ।

टेंपो चालक चेत राम और कृष्णा देवी (34) निवासी परजिया कला जो टेंपू में सवार थी, अमन (11) निवासी परजियां कलां, बानो (65) निवासी हाथीयाना, कश्मीर सिंह (75) निवासी नारंगपुर, हरदीश कौर ( 65) निवासी नारंगपुर, लखविंदर कौर (55) निवासी रौतां, अमरजीत कौर (65) निवासी रौतां और कमलजीत कौर (53) निवासी फाजलवाल गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। टेंपो चालक चेत राम और महिला कमलजीत कौर को सरकारी अस्पताल नकोदर पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।