जालंधर। जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने वाला है. स्टेशन में निर्माणकार्य चल रहा है, जिसके पूरा होने के बाद इसका कायाकल्प हो जाएगा. रविवार को केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने दोपहर 2:00 बजे जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे और निर्माणकार्य का निरीक्षण किया. सभी कार्यों की समीक्षा भी की.

उन्होंने यहां बन रहे नए रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जहां केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां को गिनाया वहीं यह भी बताया कि यह रेलवे स्टेशन मार्च 2025 तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा. उन्होंने बताया कि पहले इस रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण का कार्य 99 करोड़ रुपए की लागत से शुरू किया गया था जबकि अब इस स्टेशन का मुकम्मल नवीनीकरण 122 करोड रुपये की लागत से पूरा होने जा रहा है.

इस मौके पर रवनीत सिंह बिट्टू के साथ पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू, पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब मनोरंजन कालिया, र्व सीपीएस पंजाब के.डी. भंडारी, पूर्व विधायक सर्वजीत मक्कड़, कैंटोनमेंट बोर्ड के सिविल मेंबर पुनीत शुक्ला, बीजेपी शहरी के जिला प्रधान सुशील शर्मा, अमरजीत सिंह अमरी जिला भाजपा देहाती प्रधान एवं अन्य भाजपा नेता मौजूद थे.