जालंधर। पंजाब में बस कर्मचारियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है। जालंधर का नेशनल हाईवे बंद रहा। इससे लोगो को काफी दिक्कत को सामना करना पड़ा। इस मौके पर यूनियन के प्रधान बिक्रम ने तीखे शब्दों में कहा कि यह हमारी मजबूरी है। हम जानबूझकर हाईवे जाम नहीं करते।
सरकारें हमें दो-दो महीने की तनख्वाह नहीं दे रही हैं और किलोमीटर वाला टेंडर रद्द नहीं किया गया है। इसी के विरोध में कर्मचारियों ने 6 से 7 बसें लाकर नेशनल हाईवे को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है, जिससे ट्रैफिक पूरी तरह से जाम हो गई।
प्रधान बिक्रम ने साफ कर दिया है कि यह आंदोलन तभी खत्म होगा जब सरकार उनकी मांगें पूरी करेगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार जल्द कार्रवाई नहीं करती है, तो हाईवे तब तक बंद रहेगा जब तक उनकी तनख्वाह जारी नहीं होती और किलोमीटर टेंडर को रद्द नहीं किया जाता।

पूरे राज्य में करीब 4 हजार बसें और 27 बस अड्डे बंद करके चक्का जाम कर दिया गया। इस लिए हुई हड़ताल यह हड़ताल कर्मचारियों को पिछले दो महीने से वेतन न मिलने और विवादास्पद ‘किलोमीटर टेंडर’ को रद्द करने की मांग को लेकर की गई थी। जब चक्का जाम से भी कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं हुईं तो उन्होंने विरोध को अगले स्तर पर पहुंचा दिया और जालंधर का नेशनल हाईवे बंद कर दिया।
- CG News : आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, किराए के फ्लैट में छापेमारी कर अवैध प्रीमियम शराब का जखीरा किया जब्त
- ‘मौत’ की दावत: 2 बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत, महिला की उखड़ी सांसें, 4 लोगों का हाल देख लोगों का दहल उठा दिल
- CM डॉ. मोहन ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात, सिंहस्थ मेले समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा
- महापौर को मिला भ्रष्टाचार का Live सबूत: भवन निर्माण अनुमति के बदले अधिकारी ने फोन पर मांग ली घूस, सच्चाई सुनकर मेयर के भी उड़ गए होश
- संस्कृति को संजोने की तैयारीः CM योगी ने संभल के विकास पर दिया जोर, पहले चरण में अधिकारियों को ये काम करने के दिए निर्देश…

