जालंधर। जालंधर में हुए नाबालिग बच्ची के साथ रेप और हत्या के मामले में अब पुलिस एक्शन मोड में आती नजर आ रही है। लोगो की नाराज़गी का कारण है कि अब खुद कुछ बड़े राजनीतिक दल के लोग मदद के लिए सामने आ रहे हैं। इसमें पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ADCP आकृषि जैन और DCP नरेश डोगरा के साथ मृतका के घर पहुंचे और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

सीपी धनप्रीत ने परिवार को आश्वासन दिया कि पूरी ईमानदारी के साथ जांच होगी और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले में शामिल लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। चाय पी कर किया टाइम पास मृतिका के परिवारवालों ने ASI मंगतराम सहित कुछ पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए।

पीड़ित परिवार का कहना है कि ASI घर में एक घंटे तक बैठा रहा, चाय पी और बाहर आकर कह दिया कि बच्ची घर में नहीं है, जबकि सीसीटीवी में बच्ची को घर में जाते देखा गया था। परिवार ने इस ASI के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। परिवारवालों का कहना है कि यह पुलिसवालों की मिलीभगत है, जिसके बाद उन्होंने बाहर आ कर कह दिया कि वहां बच्ची नहीं है।