जालंधर पुलिस Jalandhar Police ने गाड़ियां चुराने वाले गिरोह का मुखिया पकड़ा है। वह अपनी गैंग के साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ से गाड़ियां चुराता था। वह उन्हें सीधे बेचने के बजाए अलग-अलग स्थानों पर जाकर उसके स्पेयर पार्ट्स बेचता था ताकि पुलिस के हाथ कोई सबूत न लग सके। पुलिस को उसके कब्जे से चुराई गई गाड़ियों की RC मिली है।

पकड़े गए आरोपी की पहचान 26 साल के सन्नीप्रीत उर्फ सन्नी उर्फ साजन पुत्र दलजीत सिंह निवासी बदेशां भैणी (बाबा बकाला) अमृतसर के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने पूछताछ के दौरान सन्नी की निशानदेही पर 6 लग्जरी गाड़ियां जिनमें BMW, मर्सिडीज, 2 स्विफ्ट, एक मारुति जैन और एक एसेंट कार बरामद की है।

DCP आदित्य ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सन्नी के बाकी साथियों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरोह के मुखिया से पूछताछ के आधार पर अन्य गिरोह के सदस्यों के ठिकानों पर उनकी तलाश की जा रही है। पकड़ा गया आरोपी पेशेवर मुजरिम है। पहले भी इसके ऊपर गाड़ियों की छीना झपटी और चोरी के मामले दर्ज है।
- Nagpur Violence: नागपुर हिंसा की जांच महाराष्ट्र ATS भी करेगी, कई इलाकों में अभी भी कर्फ्यू, 6 आरोपी अस्पताल में भर्ती
- सोशल मीडिया पर धार्मिक टिप्पणी से बिगड़ा माहौल: आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर लोगों ने किया थाने का घेराव, आरोपी गिरफ्तार
- कांग्रेस सांसद राकेश राठौर जेल से रिहा, दुष्कर्म के आरोप में गए थे जेल, 48 दिन बाद आए बाहर
- CG Forest Fire : जोगीपाली-कनकी जंगल में भीषण आग, सूचना के बाद भी वन विभाग ने आग पर काबू पाने में नहीं दिखाई दिलचस्पी
- हेट ट्वीट मामलाः मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ कार्यवाही पर रोक लगाने से दिल्ली हाईकोर्ट का इनकार