जालंधर पुलिस Jalandhar Police ने गाड़ियां चुराने वाले गिरोह का मुखिया पकड़ा है। वह अपनी गैंग के साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ से गाड़ियां चुराता था। वह उन्हें सीधे बेचने के बजाए अलग-अलग स्थानों पर जाकर उसके स्पेयर पार्ट्स बेचता था ताकि पुलिस के हाथ कोई सबूत न लग सके। पुलिस को उसके कब्जे से चुराई गई गाड़ियों की RC मिली है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान 26 साल के सन्नीप्रीत उर्फ सन्नी उर्फ साजन पुत्र दलजीत सिंह निवासी बदेशां भैणी (बाबा बकाला) अमृतसर के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने पूछताछ के दौरान सन्नी की निशानदेही पर 6 लग्जरी गाड़ियां जिनमें BMW, मर्सिडीज, 2 स्विफ्ट, एक मारुति जैन और एक एसेंट कार बरामद की है।
DCP आदित्य ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सन्नी के बाकी साथियों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरोह के मुखिया से पूछताछ के आधार पर अन्य गिरोह के सदस्यों के ठिकानों पर उनकी तलाश की जा रही है। पकड़ा गया आरोपी पेशेवर मुजरिम है। पहले भी इसके ऊपर गाड़ियों की छीना झपटी और चोरी के मामले दर्ज है।
- करणवीर मेहरा बने Bigg Boss 18 के विनर, विवियन डीसेना रनर-अप
- ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च और प्रदर्शित हुए 26 इलेक्ट्रिक वाहन, कुछ खास EVs पर डालें नजर
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य देवास’: Lalluram.com और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, अलग-अलग कार्यक्षेत्रों से जुड़े लोग होंगे समानित
- CM योगी ने स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत नेगी और महामंत्री बसंत निगम को दी बधाई, मीडिया को लेकर कही ये बात…
- CG Accident News: स्कूटी सवार महिला और बच्चे को कार ने रौंदा, इधर ट्रक की ठोकर से एक की मौत