जालंधर पुलिस Jalandhar Police ने गाड़ियां चुराने वाले गिरोह का मुखिया पकड़ा है। वह अपनी गैंग के साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ से गाड़ियां चुराता था। वह उन्हें सीधे बेचने के बजाए अलग-अलग स्थानों पर जाकर उसके स्पेयर पार्ट्स बेचता था ताकि पुलिस के हाथ कोई सबूत न लग सके। पुलिस को उसके कब्जे से चुराई गई गाड़ियों की RC मिली है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान 26 साल के सन्नीप्रीत उर्फ सन्नी उर्फ साजन पुत्र दलजीत सिंह निवासी बदेशां भैणी (बाबा बकाला) अमृतसर के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने पूछताछ के दौरान सन्नी की निशानदेही पर 6 लग्जरी गाड़ियां जिनमें BMW, मर्सिडीज, 2 स्विफ्ट, एक मारुति जैन और एक एसेंट कार बरामद की है।

DCP आदित्य ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सन्नी के बाकी साथियों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरोह के मुखिया से पूछताछ के आधार पर अन्य गिरोह के सदस्यों के ठिकानों पर उनकी तलाश की जा रही है। पकड़ा गया आरोपी पेशेवर मुजरिम है। पहले भी इसके ऊपर गाड़ियों की छीना झपटी और चोरी के मामले दर्ज है।
- 13 दिसंबर से बदल जाएगी इन 3 राशि के जातकों की किस्मत, देव बदलने वाले हैं अपनी चाल …
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर कार्रवाईः हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी, कहा- ‘मक्खी को हथौड़े से मारने’ जैसा
- Garlic Price In Raipur: प्याज के बाद अब लहसुन ने भी कर ली रुलाने की पूरी तैयारी, 250 रुपये किलो के पार हुआ रेट…
- Odisha Weather Update : प्रदेश में बारिश खत्म होते ही बढ़ी ठंड, कई जगह अलाव जलाते दिखे लोग
- MP का ‘किंग’ कौन ? 19 साल बाद पहली बार CM के लिए आएंगे पर्यवेक्षक, 2003 से अब तक तीसरी बार बनी ये स्थिति