जालंधर. जालंधर के रियल एस्टेट कारोबारी व होटेलियर राजन चोपड़ा के साथ 3 करोड़ रुपए की ठगी हो गई है. राजन चोपड़ा रमाडा होटल के मालिक है. वहीं, पुलिस ने राजन चोपडा के बयान के पर राजन 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
थाना भार्गव कैंप पुलिस ने शिकायत पर नई दिल्ली के परमिंदर सिंह सभ्रवाल, पवनीश सनवाल, गुरलीन कौर सभ्रवाल, परमीत सभ्रवाल और भार्गव कैंप के रहने वाले उमेश साहनी के खिलाफ केस दर्ज किया है.

पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को अपनी सफाई देने के लिए बुलाया गया है. राजन चोपड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह उमेश के जरिए दिल्ली में रहने वाले आरोपियों के संपर्क में आए थे. आरोपियों ने विश्वास में लेकर को-वर्किंग स्पेस बिजनैस में इन्वेस्ट कर प्रॉफिट देने का झांसा दिया था. इस मामले में राजन चोपड़ा के साथ 3 करोड़ रुपए में डील हुई थी. जब आरोपियों को पैसे मिल गए तो उन्होंने न तो कोई इन्वेस्टमेंट चोपड़ा की और न ही पैसे वापस किए.
उन्होंने आगे बताया कि आरोपियों ने फर्जी साइन करके नकली पार्टनरशिप डीड बनवाई, जिसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. जब इसका पता चला, तो उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
- बीजद में बढ़ी सियासी हलचल: क्या श्रीमयी मिश्रा का समर्थन करने पर राज्यसभा सांसद देबाशीष सामंतराय को करेंगे निष्कासित ?
- लड़ाकू विमान मिग-21 की विदाई चंडीगढ़ में, कई युद्धों में हुआ था यह विमान शामिल
- योगी सरकार का क्रांतिकारी कदमः प्रदेश के 4 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को CM योगी देंगे छात्रवृत्ति, फरवरी-मार्च की जगह अब…
- ‘लंदन में शरिया कानून लागू…’, ट्रंप दावा करते हुए मेयर सादिक खान से उलझे, London Mayor ने दिया करारा जवाब
- दिल्ली मेट्रो में अब रील और डांस वीडियो शूटिंग पर बैन, उल्लंघन करने वालों पर लगेगा जुर्माना