जालंधर. जालंधर के रियल एस्टेट कारोबारी व होटेलियर राजन चोपड़ा के साथ 3 करोड़ रुपए की ठगी हो गई है. राजन चोपड़ा रमाडा होटल के मालिक है. वहीं, पुलिस ने राजन चोपडा के बयान के पर राजन 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
थाना भार्गव कैंप पुलिस ने शिकायत पर नई दिल्ली के परमिंदर सिंह सभ्रवाल, पवनीश सनवाल, गुरलीन कौर सभ्रवाल, परमीत सभ्रवाल और भार्गव कैंप के रहने वाले उमेश साहनी के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को अपनी सफाई देने के लिए बुलाया गया है. राजन चोपड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह उमेश के जरिए दिल्ली में रहने वाले आरोपियों के संपर्क में आए थे. आरोपियों ने विश्वास में लेकर को-वर्किंग स्पेस बिजनैस में इन्वेस्ट कर प्रॉफिट देने का झांसा दिया था. इस मामले में राजन चोपड़ा के साथ 3 करोड़ रुपए में डील हुई थी. जब आरोपियों को पैसे मिल गए तो उन्होंने न तो कोई इन्वेस्टमेंट चोपड़ा की और न ही पैसे वापस किए.
उन्होंने आगे बताया कि आरोपियों ने फर्जी साइन करके नकली पार्टनरशिप डीड बनवाई, जिसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. जब इसका पता चला, तो उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
- MP CRIME: पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय हथियार तस्कर, 7 देशी पिस्टल और 6 मेग्जिन जब्त
- Sambhal Violence: संभल हिंसा के आरोपियों की फोटो जारी, दो दिन पहले 21 दंगाइयों को भेजा गया था जेल
- ‘बह जाती हैं खून की नदियां’, राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने बताया क्यों जरूरी है भूमी सर्वे?
- पिता-पुत्र की दबंगई: खेत से गुजर रहे दूध वाले को रोककर की मारपीट, हवाई फायर कर फैलाई दहशत, राइफल समेत आरोपी गिरफ्तार
- पंजाब : रोपड़ में एनसीसी ट्रेनिंग स्कूल में हादसा, एक कैडेट समेत दो लोगों की मौत