जालंधर. जालंधर के रियल एस्टेट कारोबारी व होटेलियर राजन चोपड़ा के साथ 3 करोड़ रुपए की ठगी हो गई है. राजन चोपड़ा रमाडा होटल के मालिक है. वहीं, पुलिस ने राजन चोपडा के बयान के पर राजन 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
थाना भार्गव कैंप पुलिस ने शिकायत पर नई दिल्ली के परमिंदर सिंह सभ्रवाल, पवनीश सनवाल, गुरलीन कौर सभ्रवाल, परमीत सभ्रवाल और भार्गव कैंप के रहने वाले उमेश साहनी के खिलाफ केस दर्ज किया है.

पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को अपनी सफाई देने के लिए बुलाया गया है. राजन चोपड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह उमेश के जरिए दिल्ली में रहने वाले आरोपियों के संपर्क में आए थे. आरोपियों ने विश्वास में लेकर को-वर्किंग स्पेस बिजनैस में इन्वेस्ट कर प्रॉफिट देने का झांसा दिया था. इस मामले में राजन चोपड़ा के साथ 3 करोड़ रुपए में डील हुई थी. जब आरोपियों को पैसे मिल गए तो उन्होंने न तो कोई इन्वेस्टमेंट चोपड़ा की और न ही पैसे वापस किए.
उन्होंने आगे बताया कि आरोपियों ने फर्जी साइन करके नकली पार्टनरशिप डीड बनवाई, जिसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. जब इसका पता चला, तो उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
- गोवा नाइट क्लब अग्निकांड पर सीएम योगी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों के प्रति व्यक्त किया शोक
- कैमरा देखते ही थम गया बाघिन के साथ घूम रहा शावक, देने लगा पोज! कान्हा नेशनल पार्क का Video देख रोमांचित हो उठेंगे आप
- IND vs SA: कटक में जसप्रीत बुमराह रच सकते हैं इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय गेंदबाज
- सोलर बूम : योगी सरकार ने रचा इतिहास तीन लाख इंस्टॉलेशन का रिकॉर्ड, गांवों से शहरों तक सोलर रूफटॉप ने बदली उपभोक्ताओं की आर्थिक तस्वीर
- CM नीतीश ने मंगलवार को बुलाई कैबिनेट की बैठक, नौकरी और रोजगार से जुड़े अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर


