प्रमोद कुमार/कैमूर। बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। दूसरे चरण के मतदान को लेकर नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। इसी क्रम में शनिवार को बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रह चुके जमा खान ने कैमूर जिले की चैनपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद जमा खान अपने समर्थकों के साथ एक भव्य जुलूस की शक्ल में जनसभा के लिए रवाना हुए। यह सभा चैनपुर के किसान कॉलेज के पास आयोजित की गई, जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

विकास के मुद्दों पर फोकस

जनसभा को संबोधित करते हुए जमा खान ने कहा कि चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में बीते वर्षों में विकास की एक नई लकीर खींची गई है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में दर्जनों सड़क परियोजनाओं को पूरा किया गया, इंजीनियरिंग कॉलेज खोले गए और मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी गई। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे छात्रवृत्ति योजना, अल्पसंख्यक कल्याण योजना, ग्रामीण सड़क योजना और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचा है।

जनता के आशीर्वाद से बनने जा रहा हूं विधायक

पूर्व मंत्री ने कहा मैं दूसरी बार जनता के आशीर्वाद से विधायक बनने जा रहा हूं। लोगों ने जिस विश्वास के साथ पहले मौका दिया, इस बार भी विकास देखकर फिर से आशीर्वाद मिलेगा।

संघर्ष से सफलता तक

जमा खान का राजनीतिक सफर संघर्षों से भरा रहा है। उन्होंने 2005 में पहली बार बहुजन समाज पार्टी (BSP) से चैनपुर सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 2010 में कांग्रेस के टिकट पर फिर से चुनाव लड़े और फिर असफल रहे। 2015 में BSP से चुनाव लड़े और मात्र 600 वोटों से हार गए,लेकिन 2020 में जमाखान ने BSP के ही टिकट पर जीत हासिल की और भाजपा के बृज किशोर बिंद को हराया। यह जीत करीब 25,000 वोटों के अंतर से हुई। 2025 के चुनाव में जमाखान अब जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं वहीं उनके पुराने प्रतिद्वंद्वी बृज किशोर बिंद अब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के टिकट पर उतर रहे हैं। इस बार मुकाबला दल और चेहरों दोनों के बदले हुए समीकरणों के साथ और दिलचस्प हो गया है।

NDA को पूर्ण बहुमत का भरोसा

जमा खान ने जनसभा में साफ कहा कि इस बार बिहार में फिर से NDA की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के विजन की तारीफ की और कहा कि यह केवल नारा नहीं, धरातल पर दिखने वाला विकास है।