नई दिल्ली. पूरा देश इस वक्त कोरोना वायरस के संकट में धंसते जा रहा है. इसी में देश के लिए दिल्ली में हुए तबलिगी जमात के मरकज़ ने आग में घी का काम किया. देश में कोरोना वायरस के पॉजीटिव में बड़ी संख्या इन जमातियों की ही है.

 वहीं इसके बाद भी जमाती जांच के लिए खुलकर सामने नहीं आ रहे है. यही कारण है कि अब पुलिस ने जमातियों का पता बताने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. ये फैसला उत्तर प्रदेश के कानपुर की पुलिस ने लिया है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कारोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. नए मरीजों में भी जमातियों की संख्या काफी अधिक आ रही है. यही कारण है कि इस इनाम की घोषणा की है.

कानपुर पुलिस ने अपील की है कि लोग इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 112, 100, संबंधित थाने या एसपी दफ्तर के अलावा कोरेना हेल्पलाइन नंबर पर भी जमातियों के बारे में जानकारी दी जा सकती है. इसके अलावा पुलिस अधिकारियों के सीयूजी मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज के जरिये सूचना दी जा सकती है.

अर्नब गोस्वामी के समर्थन में सामने आए… ये अभिनेता