Maulana Arshad Madani On WAQF Bill 2024: जमीयत उलेमा-ए-हिंद (Jamiat Ulema-e-Hind) के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने एक बार फिर वक्फ संशोधन बिल-2024 को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। मुस्लिम नेता ने दावा किया कि वक्फ (संशोधन) विधेयक की आड़ में वक्फ संपत्तियों को जब्त करने की साजिश का पर्दाफाश करना जरूरी है, जिसका मकसद “हमें इस बहुमूल्य विरासत से वंचित करना है। इस पर गहन चर्चा के लिए अगले महीने एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
अरशद मदनी ने कहा कि मानवता के आधार पर समानता और करुणा की भावना को बढ़ावा देने, लोकतंत्र को बनाए रखने और देश के संविधान की रक्षा के लिए तीन नवंबर 2024 को दिल्ली में जमीयत उलेमा-ए-हिंद (एएम समूह) का एक भव्य सम्मेलन आयोजित होगा। उन्होंने दावा किया कि वक्फ (संशोधन) विधेयक की आड़ में वक्फ संपत्तियों को जब्त करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। इस षड्यंत्र का पर्दाफाश करना जरूरी है।
मदनी ने कहा कि तीन नवंबर के सम्मेलन में इस बात पर गहन चर्चा की जाएगी कि ऐसी गंभीर स्थितियों और खतरों से निपटने के लिए क्या कार्य योजना बनाई जानी चाहिए तथा आगे की राह के लिए एक रूपरेखा तैयार की जाएगी। जमीयत प्रमुख ने आरोप लगाया कि सांप्रदायिक मानसिकता एक विशिष्ट समुदाय को हाशिए पर धकेलने का असफल प्रयास और सुनियोजित साजिश है।
इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले सम्मेलन की तैयारियों के सिलसिले में मदनी ने जमीयत कार्यालय में विभिन्न राज्यों से आए सदस्यों और प्रतिनिधियों को संबोधित किया. उन्होंने सम्मेलन के उद्देश्य और लक्ष्यों पर जोर देते हुए कहा कि देश में मौजूदा हालात पूर्व में भी नहीं थेय़ उन्होंने कहा कि एक के बाद एक घटित हो रही घटनाओं को देखते हुए, “अब इसमें कोई संदेह नहीं रह गया है कि भारत फासीवाद की गिरफ्त में आ चुका है। मदनी ने दावा किया कि न सिर्फ नए विवाद पैदा करके मुसलमानों को भड़काने की कोशिश की जा रही है, बल्कि उन्हें हाशिए पर धकेलने के लिए सुनियोजित साजिश भी रची जा रही हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें