जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए हैं. शोपियां के द्राच इलाके में मंगलवार रात से चल रहे मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद के 3 आतंकियों को मार गिराया, जबकि शोपियां के ही मूलू इलाके में हुए एनकाउंटर में लश्कर ए तैयबा का एक आतंकी ढेर हुआ है, मूलू में मुठभेड़ जारी है.

द्राच इलाके में मारे गए दो आतंकवादी हनान बिन याकूब और जमशेद पुलवामा के पिंगलाना में 10 अक्टूबर को एसपीओ जावेद डार की हत्या और पुलवामा में 24 सितंबर को पश्चिम बंगाल के एक मजदूर की हत्या में शामिल थे. पुलिस के मुताबिक, द्राच में आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी.

बसकुचान में मारा गया था एक आतंकी

इससे पहले बीते 2 अक्टूबर को शोपियां के बसकुचान में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था, इसमें 2-3 आतंकी भागने में कामयाब हो गए थे. मारा गया आतंकी लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़ा हुआ था. रविवार की सुबह सुरक्षाबलों ने शोपियां के बसकुचान में 2-3 आतंकियों को घेर लिया था, जिसके बाद से लगातार दोनों ओर से गोलीबारी हुई. 

इसे भी पढ़ें –

बारातियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, हादसे में अब तक 32 लोगों की मौत

दीपावली से पहले आ रही इन कारों के बारे में आपका क्या ख्याल है…कार खरीदने वाले हैं तो जानिए गाड़ियों की खूबियां…

Rose water से निखारे रंगत, जानिए इस्तेमाल करने के तरीके…

Dussehra 2022 : विजयदशमी पूजा से पाएं मन पर विजय, जानिए कैसे करना चाहिए दशहरा पूजन …

दशहरे पर अनोखी परंपरा : CG के इस गांव में एक साथ होती है भगवान राम और रावण की पूजा