नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के कटरा स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर के पास भीषण आग लग गई है. यह आग कालिका भवन के पास काउंटर नंबर 2 के नजदीक लगी है. आग के कारण एक इमारत से ऊंची-ऊंची लपटें उठती दिख रही है. आसमान में धुएं का गुब्बार नजर आ रहा है. धुआं भी काफी दूर तक दिखा रहा है.

मां वैष्णो देवी मंदिर के परिसर में लगी आग

जानकारी के मुताबिक जिस स्थान पर आग लगी है, वहां से वैष्णो देवी मंदिर करीब 100 मीटर की दूरी पर है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन दल बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गए. फिलहाल अग्निकांड में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा ?

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग लगने के बाद वहां लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जाते दिखे. जबकि कुछ आग की लपटों को मोबाइल में कैद करते रहे. हालांकि समय रहते दमकलकर्मियों के पहुंचने के कारण किसी भी तरह की हताहत नहीं हुई है. आग के कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आंशका जताई जा रही है.

मां वैष्णो देवी के दरबार में फिर लौटा भक्तों का हुजूम

बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था. लेकिन मई के अंत में कोरोना कर्फ्यू के हटा दिया गया. इसके साथ ही माता वैष्णो के दरबार में भक्तों का हुजूम एक बार फिर से जुटना शुरू हो गया है. मई के आखिर में जहां हर रोज एक से डेढ़ हजार भक्त माता के दरबार में जा रहे थे. वही आंकड़ा बढ़कर अब 3 से 4 हजार के बीच हो गया है. कारोबारियों के चेहरे पर रौनक लौटने लगी है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material