Raids In Kashmir Times office: जम्मू-कश्मीर में कश्मीर टाइम्स के ऑफिस में रेड पड़ी है। रेड में AK-47 की गोलियां, पिस्टल और ग्रेनेड का लिवर बरामद हुआ है। जम्मू-कश्मीर की स्टेट इंवेस्टिगेटिंग एजेंसी (SIA) ने ये छापा मारा है। एजेंसी के अनुसार राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता और आतंकवादी विचारधाराओं का समर्थन करने के आरोप में कश्मीर टाइम्स अखबार के जम्मू स्थित मुख्य कार्यालय पर छापा मारा गाय़ा है।

छापेमारी सुबह करीब छह बजे शुरू हुई। SIA अधिकारियों ने अखबार के प्रबंधक संजीव केरनी को कार्यालय खोलने के लिए उनके घर से बुलाया है। जानकारी के मुताबिक इस न्यूजपेपर के खिलाफ कुछ दिन पहले एक FIR दर्ज की गई है, जिस मामले में जांच की जा रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पत्रकार वेद भसीन द्वारा संचालित कश्मीर टाइम्स ने कुछ समय से जम्मू से अपने प्रिंट संस्करण का प्रकाशन बंद कर दिया है और अब यह मुख्य रूप से ऑनलाइन ही संचालित होता है। भसीन के निधन के बाद उनकी बेटी अनुराधा भसीन और उनके पति प्रबोध जामवाल ने अखबार की बागडोर संभाली थी। हालांकि, दोनों अमेरिका चले गए हैं और पिछले कुछ सालों से वहीं रह रहे हैं। इसकी वेबसाइट पर प्रबोध को संपादक और अनुराधा को प्रबंध संपादक बताया गया है।

पहले FIR और अब छापेमारी

बता दें कि इससे पहले कश्मीर टाइम्स न्यूज पेपर के जम्मू और कश्मीर दफ्तर में देश विरोधी कंटेंट लिखने पर छापेमारी होती रही है। फिलहाल ये पेपर पिछले कुछ महीनों से छपने बंद है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m