Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के कठुआ जिले में चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। हालांकि एनकाउंटर में जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के 3 जवान शहीद भी हो गए हैं। तलाशी अभियान के दौरान आंतकवादियों ने अचानक उन पर गोलीबारी कर दी। गोली लगने से तीन जवान बुरी तरह जख्मी हो गए थे। तीनों को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जैश-ए-मोहम्मद के प्रॉक्सी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ने पुलिस पर गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है।

राजबाग के घाटी जुथाना इलाके के जखोले गांव में करीब 9 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी। मुठभेड़ गुरुवार सुबह करीब 8 बजे शुरू हुई. जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा हाल ही में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के एक समूह के खिलाफ चलाए जा रहे खोजी अभियान के दौरान अचानक गोलीबारी होने लगी. आतंकवादी जंगल में छिपे हुए थे और उन्होंने घात लगाकर अपनी ओर आते सुरक्षाबलों को निशाना बनाया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान अचानक गोलीबारी में तीन जवान जख्मी हो गए। सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया। वहीं जख्मी जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। तीन शहीद जवानों के नाम तारिक अहमद, जसवंत सिंह, बलविंदर सिंह हैं। इन्हें जम्मू मेडिकल कॉलेज (JMC) रेफर किया गया था। जम्मू-कश्मीर के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के इन जवानों को पेट में गोली लगी थी।
पीएम मोदी ने मोहम्मद यूनुस को लिखा खत, जानें क्या कहा
आतंकवादियों के शव बरामद नहीं किए जा सके
SOG, सेना, BSF और CRPF की जॉइंट टीम आतंकियों की धरपकड़ के लिए थर्मल इमेजिंग, ड्रोन, हेलीकॉप्टर, बुलेटप्रूफ वाहन और खोजी कुत्तों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया।अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने रात के लिए अभियान रोक दिया है, इसलिए अभी तक आतंकवादियों के शव बरामद नहीं किए जा सके हैं। शुक्रवार को सुबह ऑपरेशन दोबारा शुरू किया जाएगा।

जल्द ही सभी को मार गिराया जाएगा
कठुआ में इस बड़े आतंकवाद विरोधी अभियान का नेतृत्व कर रहे जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक नलिन प्रभात गुरुवार रात को ही दो आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि कर चुके थे, इसके बाद एक और आतंकी के मारे जाने की खबर आई। नलिन प्रभात ने विश्वास जताया कि जल्द ही अन्य छिपे हुए आतंकवादियों को भी मार गिराया जाएगा।
23 मार्च से चल रहा है एंटी टेरेरिस्ट ऑपरेशन
आतंकियों के खिलाफ यह तलाशी अभियान 5 दिन से चल रहा है। 23 मार्च को हीरानगर सेक्टर में आतंकवादियों के एक ग्रुप को सुरक्षाबलों ने घेर लिया था, लेकिन वे भागने में कामयाब रहे। माना जा रहा है कि ये वही आतंकवादी हैं, जो सान्याल से निकलकर जखोले गांव के पास देखे गए।यह गांव हीरानगर सेक्टर से लगभग 30 किमी दूर है। सुरक्षाबलों ने जानकारी मिलते ही उन्होंने इलाके को घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान सेना के दो जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक