जम्मू कश्मीर. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कुलगाम जिले में मुठभेड़ लगातार जारी है. मंगलवार देर रात से शुरू हुए इस एनकाउंटर में एक जवान शहीद हो गया है, वही दो अन्‍य जवान गंभीर रूप से घायल हो गये है.

मिली जानकारी के अनुसार यहां एक घर में 2-3 आतंकियों के छिपे होने का अनुमान है. जिन्हें सेना के जवानों ने चारों ओर से घेर रखा है. सीआरपीएफ की 6 अतिरिक्त कंपनियों को ऐहतियातन मुठभेड़ वाली जगह पर तैनात किया गया है.

वही यह भी सूचना मिल रही है कि आतंकियों की मदद के लिए कुछ स्‍थानीय नागरिकों द्वारा पत्थरबाजी भी की जा रही है. इस दौरान एक स्थानीय नागरिक के घायल होने की भी सूचना है.

बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम कुलगाम के खुदवानी क्षेत्र के वानी मोहल्ला में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया. तभी गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद सुरक्षा बल के जवानों उस जगह को घेर लिया जहां से गोली चलने की आवाज आ रही थी उसके बाद से ही यहा लगातार आंतकियों और सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़ जारी है.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में इस साल सेना और अर्धसैनिक बलों के कई ठिकानों पर आतंकी हमले हो चुके हैं. पिछले महीने आतंकियों ने जम्मू में सुंजवां आर्मी कैंप, श्रीनगर के सीआरपीएफ कैंप और कुपवाड़ा के अवंतीपुरा के सीआरपीएफ कैंप पर हमला बोला था. भारतीय सेना का कहना है कि संघर्षविराम तोड़ने की आड़ में आतंकी सीमा पार करके भारत में घुस रहे हैं.