Jammu-Kashmir encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। भारतीय सेना (Indian Army) ने नौशेरा (Naushera) में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया (killed two terrorist) है। साथ ही बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद की गई है। ऑपरेशन अभी भी जारी है। आर्मी ने X पर इसकी जानकारी दी। पिछले एक हफ्ते में आतंकी मुठभेड़ की यह दूसरी घटना है।
जानकारी के अनुसार, खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस को घुसपैठ का इनपुट मिला था, जिसके बाद एलओसी पर अलर्ट था। इसके बाद सेना ने आठ सितंबर की मध्यरात्रि को लाम और नौशेरा के सामान्य क्षेत्र में एक घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया। इस दौरान सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। साथ ही बड़ी मात्रा में युद्ध सामग्री बरामद किया। अब तक दो एके-47 राइफल और एक पिस्टल बरामद की गई है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
भूल तो नहीं गए ये जरूरी काम… बस 6 दिन बाकी, खत्म हो रही डेडलाइन, जल्दी करें नहीं तो पड़ेगा पछताना
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर है। इससे पहले 30 अगस्त को भी भारतीय सेना के जवानों ने चुनाव से पहले एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया था। इस दौरान, सुरक्षाबलों ने स्पेशल ऑपरेशन चलाकर घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकियों को मार गिराया था।
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में होगा मतदान
बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है। जम्मू-कश्मीर की जनता पांच साल के लिए अपनी सरकार चुनने को 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान करेगी। सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव 3 चरणों में कराए जाएंगे। विधानसभा चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। पहले फेज में 24 सीटों पर, दूसरे फेज में 26 सीटों पर और तीसरे फेज में 40 सीटों पर मतदान होना है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें