विजय कुमार/जमुई। जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर रविवार देर शाम लगमा नहर के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
मृतक परिवार का बड़ा सहारा
मृतक युवक की पहचान अमरथ के नया मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय अरमान अंसारी पिता मोहम्मद इलियास के रूप में हुई है। अरमान अपने भाई अरबाज के साथ महिसोड़ी चौक स्थित एक बाइक रिपेयरिंग दुकान में काम करता था और परिवार का मुख्य सहारा था। रविवार शाम वह रोज की तरह काम से लौट रहा था, तभी सामने से आ रही बाइक से तेज टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि अरमान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा है।
एक की स्थिति गंभीर
हादसे में अरमान का भाई अरबाज भी घायल हुआ है, हालांकि उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं दूसरी बाइक का चालक गंभीर रूप से घायल है जिसकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और निजी अस्पताल में उसका इलाज जारी है।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए थे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


