विजय कुमार, जमुई। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर जमुई जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिले में 15 स्टैटिक सर्विलांस टीम (SST) चेक पोस्ट बनाए गए हैं। इन चेक पोस्टों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या चुनाव आचार संहिता उल्लंघन पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वॉड टीम भी गठित की गई है, जो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रही है। वहीं, रेल मार्ग के लिए दो विशेष टीमें भी बनाई गई हैं, जो रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही हैं।
जिलाधिकारी नवीन कुमार और एसपी विश्वजीत दयाल के नेतृत्व में सोमवार शाम को खैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न चेक पोस्टों और संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष मिंटू सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद थे।
डीएम ने बताया कि “जनता स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान करें, यही हमारा उद्देश्य है।” उन्होंने कहा कि, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल दिनभर निरीक्षण कर रहे हैं। जिला प्रशासन का कहना है कि जमुई में दूसरे फेज में हो रहे मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपर्क कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव ब्रेकिंग: तेज प्रताप ने अपने 21 उम्मीदवारों का किया ऐलान, महुआ से खुद विरोधियों को देंगे चुनौती
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें