जमुई। जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पोहे पंचायत की पंच सदस्य रीना शर्मा (45) की मौत हो गई। यह हादसा सिकंदरा – शेखपुरा मुख्य मार्ग पर चकन्दरा DAV स्कूल के पास हुआ जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया।
बेटे के साथ जा रही थीं शेखपुरा
प्राप्त जानकारी के अनुसार रीना शर्मा अपने बेटे शेखर सुमन (23) के साथ मोटरसाइकिल से शेखपुरा जा रही थीं। जैसे ही उनकी बाइक चकन्दरा DAV स्कूल के समीप पहुंची वह अचानक बेकाबू हो गई और सड़क किनारे लगे एक पेड़ से टकरा गई।
पंच सदस्य की मौत
तेज टक्कर के बाद रीना शर्मा बाइक से नीचे गिर पड़ीं। सिर और शरीर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उनका बेटा शेखर सुमन गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है।
शिक्षिका परिवार से जुड़ाव
मृतका रीना शर्मा पोहे गांव निवासी शिक्षक योगेंद्र शर्मा की पत्नी थीं। वे वर्तमान में पोहे पंचायत से निर्वाचित पंच सदस्य के रूप में कार्यरत थीं और क्षेत्र में एक सक्रिय जनप्रतिनिधि के रूप में जानी जाती थी।
प्रशासन मौके पर पहुंचा
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। पूर्व मुखिया फुलेश्वर ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी। वहीं सिकंदरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हुई है और मामले की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



